Get App

HUL Shares: हिंदुस्तान यूनिलीवर को मिला ₹1,986 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

HUL Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 1,986.25 करोड़ का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को जारी एक बयान में बताया कि यह नोटिस उसे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मिला है। इस डिमांड नोटिस को मुंबई के सेंट्रल सर्कल 5(2) के अस्टिटेंट इनकम टैक्स कमिश्नर ने इनकम टैक्स एक्ट की धारा 156 के तहत 30 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 10:34 PM
HUL Shares: हिंदुस्तान यूनिलीवर को मिला ₹1,986 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर
HUL Share Price: HUL ने हालिया सितंबर तिमाही में 2,694 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया

HUL Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 1,986.25 करोड़ का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को जारी एक बयान में बताया कि यह नोटिस उसे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मिला है। इस डिमांड नोटिस को मुंबई के सेंट्रल सर्कल 5(2) के अस्टिटेंट इनकम टैक्स कमिश्नर ने इनकम टैक्स एक्ट की धारा 156 के तहत 30 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया।

किस मामले से जुड़ा है यह आदेश?

यह असेसमेंट ऑर्डर मुख्य रूप से ट्रांसफर प्राइसिंग एडजस्टमेंट्स से जुड़ा हुआ है। इसमें कंपनी की ओर से संबंधित पक्षों को किए गए कुछ भुगतान को अस्वीकार किया गया है, साथ ही कॉरपोरेट टैक्स डेप्रिसिएशन से जुड़ी दावों पर भी आपत्ति जताई गई है।

हालांकि, HUL ने साफ किया है कि इस आदेश का कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, संचालन या दूसरी कारोबारी गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ नियमित समय सीमा में अपील दायर करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें