HUL Share Price: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 1,986.25 करोड़ का टैक्स नोटिस मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को जारी एक बयान में बताया कि यह नोटिस उसे वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मिला है। इस डिमांड नोटिस को मुंबई के सेंट्रल सर्कल 5(2) के अस्टिटेंट इनकम टैक्स कमिश्नर ने इनकम टैक्स एक्ट की धारा 156 के तहत 30 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया।
