Get App

NHAI ने आसान किया FASTag का KYV प्रोसेस, जानिए क्या होंगे नए बदलाव

NHAI ने FASTag के लिए ‘Know Your Vehicle’ (KYV) प्रक्रिया को अब और आसान बना दिया है, जिसमें वाहन की सिर्फ सामने की फोटो अपलोड करनी होगी और साइड फोटो देने की जरूरत नहीं रहेगी।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 11:11 PM
NHAI ने आसान किया FASTag का KYV प्रोसेस, जानिए क्या होंगे नए बदलाव

देश भर में टोल पेमेंट के लिए उपयोग होने वाले FASTag के उपयोगकर्ताओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने ‘Know Your Vehicle’ (KYV) प्रक्रिया को सरल और आसान बनाकर FASTag धारकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए नियम जारी किए हैं। इससे वाहन मालिकों को अब KYV पूरा करने में आसानी होगी और FASTag सेवा बंद होने का डर भी कम होगा।

KYV क्या है और क्यों जरूरी है?

FASTag के लिए KYV यानी ‘अपने वाहन को जानिए’ एक जरूरी वेरिफिकेशन प्रक्रिया है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि FASTag उसी वाहन से जुड़ा हो जिसके लिए जारी किया गया है। इसके तहत वाहन का फोटो और रजिस्ट्रेशन विवरण अपलोड करना होता है। यह न सिर्फ सिस्टम की पारदर्शिता बढ़ाता है बल्कि गलत इस्तेमाल को भी रोकता है, जैसे कि एक FASTag कई वाहनों पर इस्तेमाल होना या FASTag को बिना वाहन के ले जाना।

NHAI के नए निर्देश

अब तक KYV के लिए वाहन के सामने के साथ-साथ साइड की फोटो भी जमा करनी पड़ती थी, जो उपयोगकर्ताओं के लिए परेशानी बढ़ाती थी। लेकिन अब Indian Highways Management Company Limited (IHMCL) के नए नियमों के तहत साइड फोटो की जरूरत खत्म कर दी गई है। आपको बस वाहन का सामने का फोटो जिसमें नंबर प्लेट और FASTag साफ दिखे, अपलोड करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें