LensKart IPO: लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल अपने कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए करीब 824 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने जा रहे हैं। यह बंसल के लिए अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय लाभ होगा। दरअसल पीयूष बंसल अपनी कंपनी लेंसकार्ट के आईपीओ के जरिए अपने हिस्से के करीब 2.05 करोड़ शेयर बेच रहे हैं।
