Get App

LensKart IPO: पीयूष बंसल को होगा ₹824 करोड़ का मुनाफा, शेयर बिक्री से 21 गुना रिटर्न

LensKart IPO: लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल अपने कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए करीब 824 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने जा रहे हैं। यह बंसल के लिए अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय लाभ होगा। दरअसल पीयूष बंसल अपनी कंपनी लेंसकार्ट के आईपीओ के जरिए अपने हिस्से के करीब 2.05 करोड़ शेयर बेच रहे हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 11:14 PM
LensKart IPO: पीयूष बंसल को होगा ₹824 करोड़ का मुनाफा, शेयर बिक्री से 21 गुना रिटर्न
LensKart IPO: लेंसकार्ट का IPO आज 31 अक्टूबर से बोली के लिए खुल गया है

LensKart IPO: लेंसकार्ट के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल अपने कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए करीब 824 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने जा रहे हैं। यह बंसल के लिए अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय लाभ होगा। दरअसल पीयूष बंसल अपनी कंपनी लेंसकार्ट के आईपीओ के जरिए अपने हिस्से के करीब 2.05 करोड़ शेयर बेच रहे हैं।

कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत 382 से 402 रुपये प्रति शेयर के बीच तय की है। अगर यह आईपीओ 402 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर लिस्ट होगा, तो बंसल को अपने निवेश पर करीब 21 गुना का रिटर्न मिलेगा। उन्होंने ये शेयर पहले सिर्फ 18.6 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे थे। यानी उनके शुरुआती निवेश की तुलना में उन्हें 2,000% से भी अधिक का मुनाफा होगा।

IPO के बाद भी बंसल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखेंगे। लिस्टिंग के बाद उनकी लेंसकार्ट में हिस्सेदारी लगभग 8.78% रहेगी।

लेंसकार्ट का IPO आज 31 अक्टूबर से बोली के लिए खुल गया है और यह 4 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 7,278.02 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें से 2,150 करोड़ रुपये का फंड कंपनी नए शेयर जारी कर के जुटाएगी, जबकि 12.76 करोड़ शेयरों को उसके मौजूदा शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें