BSE Share Price: बाजार नियामक सेबी के प्रमुख तुहिन कांता पांडेय (SEBI Chief Tuhin Kanta Pandey) ने जैसे ही कहा कि वीकली एफएंडओ एक्सपायरीज को ऐसे ही नहीं बंद किया जा सकता है, बीएसई के शेयरों में जोश आ गया। सेबी प्रमुख तुहिन कांता पांडेय ने कहा कि कई मार्केट पार्टिसिपेंट्स F&O (Future & Options) एक्सपायरीज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे ऐसे ही नहीं बंद कर सकते हैं। इस बयान ने बीएसई के शेयरों में जोश भर दिया। इससे पहले बीएसई के शेयर इंट्रा-डे में 4.78% टूटकर ₹2326.10 पर आ गया था। सेबी के बयान पर निचले स्तर से यह 7.21% रिकवर होकर ₹2,493.90 पर पहुंच गया। एक कारोबारी दिन पहले एनएसई पर यह ₹2442.80 पर बंद हुआ था और आज यह 1.53% की बढ़त के साथ ₹2,480.10 पर बंद हुआ है।
