आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का 7,278.02 करोड़ रुपये का IPO 31 अक्टूबर को खुल रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर है। लेंसकार्ट का मार्केट कैप 70000 करोड़ रुपये के करीब बताया गया है। दिग्गज निवेशक और AI फर्म Gquant FinXRay के फाउंडर शंकर शर्मा का मानना है कि IPO प्राइसिंग एक खेल है, जिसे बहुत कम लोग समझते हैं। यहां तक कि वे भी नहीं, जो IPO प्राइसिंग तय करते हैं। शर्मा ने एक आर्टिकल में लिखा है कि उन्हें खुद भी इसका सही मतलब 2022 में समझ में आया।
