Get App

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल, पुलिस मामले की जांच जुटी

Delhi School Bomb Threat: बुधवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस दौरान स्कूलों ने अभिभावकों को नोटिस जारी कर उनसे बच्चों को चरणबद्ध तरीके से ले जाने का अनुरोध किया है, ताकि दहशत न फैले।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 12:54 PM
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल, पुलिस मामले की जांच जुटी
दिल्ली के कई स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल, पुलिस मामले की जांच जुटी

Delhi School Bomb Threat: बुधवार को दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, स्कूलों ने अभिभावकों को नोटिस जारी कर उनसे बच्चों को चरणबद्ध तरीके से ले जाने का अनुरोध किया है, ताकि दहशत न फैले। वहीं, अधिकारी भेजे गए धमकी भरे इमेल की जांच में जुट गए हैं।

द इंडियन स्कूल ने अभिभावकों को एक विस्तृत नोटिस भेजा है जिसमें विभिन्न कक्षाओं के लिए बच्चों को लेने का समय बताया गया है। नोटिस में यह कहा गया है कि “प्रिय अभिभावकगण, स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली है। एहतियात के तौर पर, स्कूल बच्चों को छुट्टी दे रहा है। आपसे अनुरोध है कि कृपया नीचे दिए गए समय के अनुसार अपने बच्चे को लेने आएं: नर्सरी से कक्षा 2: सुबह 9:30 बजे, कक्षा 3 से 5: सुबह 9:45 बजे, कक्षा 6 से 8: सुबह 9:55 बजे, कक्षा 9 और उससे ऊपर: सुबह 10:15 बजे।”

अहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली और उसने सुबह 11:30 बजे बच्चों को छुट्टी दे दी।

अहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से जारी नोटिस में कहा गया, “प्रिय अभिभावकगण, कृपया ध्यान दें कि आज सुबह प्राप्त ईमेल में मिली धमकी के कारण, हम सभी विद्यार्थियों (पैदल चलने वाले/बस/वैन से आने वाले) के लिए सुबह 11:30 बजे जल्दी छुट्टी की व्यवस्था कर रहे हैं, क्योंकि विद्यार्थियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे समय पर बच्चों को लेने के लिए वैन चालकों से समन्वय करें। इस संबंध में आपके धैर्य और सहयोग के लिए हम अत्यंत आभारी हैं। आगे के निर्देशों और मंजूरी के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें