SpiceJet: इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में जारी समस्या के चलते पिछले कई दिनों में हजारों उड़ाने कैंसिल हुई है। जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने एयरलाइन के 10% उड़ानों में कटौती करने का आदेश दे दिया है। इन सब के बीच अब स्पाइसजेट अपनी परिचालन क्षमता बढ़ाने का ऐलान किया है। किफायती एयरलाइन ने अपने शीतकालीन परिचालन में 100 एक्स्ट्रा डेली उड़ानें जोड़ने की योजना बना रही है, ताकि देश में पर्याप्त क्षमता सुनिश्चित की जा सके।
