Get App

VIDEO: मैच में पृथ्वी शॉ ने खोया आपा! सरफराज खान के छोटे भाई को बैट लेकर मारने दौड़े

बता दें कि, रणजी ट्रॉफी से पहले महाराष्ट्र के लिए प्रैक्टिस मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने तूफानी शतक लगाया है। बड़ी बात ये है कि शॉ के बल्ले से ये शतक अपनी पुरानी रणजी टीम मुंबई के खिलाफ निकला है जिसे वो इसी साल छोड़कर गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 9:11 PM
VIDEO: मैच में पृथ्वी शॉ ने खोया आपा! सरफराज खान के छोटे भाई को बैट लेकर मारने दौड़े
पृथ्वी शॉ का अब क्रिकेट की दुनिया से कम और विवादों की दुनिया में ज्यादा नाम आता है।

एक समय टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे पृथ्वी शॉ का अब क्रिकेट की दुनिया से कम और विवादों की दुनिया में ज्यादा नाम आता हैबता दें कि, मंगलवार को पृथ्वी शॉ ने क्रिकेट के मैदान में एक शानदार पारी खेली पर विवाद है कि उनका साथ छोड़ना ही नहीं चाहताशतक लगाने के बाद भी उनका नाम एक विवाद मेंगया हैबता दें कि पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में कमाल का शतक जमाया लेकिन उनके आउट होते ही मैच में बवाल हो गयापृथ्वी शॉ अपने पुराने साथियों से भिड़ गए

मैच के दौरान भिड़े पृथ्वी शॉ

बता दें कि, रणजी ट्रॉफी से पहले महाराष्ट्र के लिए प्रैक्टिस मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने तूफानी शतक लगाया हैबड़ी बात ये है कि शॉ के बल्ले से ये शतक अपनी पुरानी रणजी टीम मुंबई के खिलाफ निकला है जिसे वो इसी साल छोड़कर गए हैंएमसीए में खेले जा रहे इस मुकाबले में पृथ्वी ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दीशॉ ने तूफानी बैटिंग करते हुए 219 गेंदों में 181 रन बनाए. हालांकि पृथ्वी शॉ के इस शतक के बाद मैच में जबरदस्त विवाद हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें