साल 2024 भी आईपीओ के लिहाज से एक सफल साल था। तब 336 कंपनियों ने आईपीओ से 1.90 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। अगर दोनों सालों को मिला दिया जाए तो इस दौरान 701 आईपीओ के जरिए कंपनियों ने 3.8 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं