आईपीओ के लिहाज से यह हफ्ता खास है। इस हफ्ते टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे आईपीओ में निवेश का मौका है। टाटा कैपिटल का 15,512 करोड़ रुपये का आईपीओ किसी एनबीएफसी का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इस इश्यू में 8 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ भी 11,607 करोड़ रुपये का है। इसमें 9 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। रूबीकॉर्न रिसर्च का इश्यू 9 अक्टूबर को खुलेगा। 9 अक्टूबर को ही केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट का आईपीओ खुलेगा। 10 अक्टूबर को केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ ओपन होगा।