Get App

Tata Capital, LG सहित कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ में निवेश का मौका, आखिर किसमें करें निवेश?

बड़ी कंपनियों के आईपीओ की चर्चा ज्यादा होती है। लेकिन, बड़ी कंपनी के आईपीओ में भी लिस्टिंग गेंस या शेयरों के रिटर्न की गारंटी नहीं होती। कई बार छोटी कंपनियों के आईपीओ के निवेशकों को ज्यादा फायदा होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 9:04 PM
Tata Capital, LG सहित कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ में निवेश का मौका, आखिर किसमें करें निवेश?
टाटा कैपिटल का 15,512 करोड़ रुपये का आईपीओ किसी एनबीएफसी का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है।

आईपीओ के लिहाज से यह हफ्ता खास है। इस हफ्ते टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे आईपीओ में निवेश का मौका है। टाटा कैपिटल का 15,512 करोड़ रुपये का आईपीओ किसी एनबीएफसी का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इस इश्यू में 8 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ भी 11,607 करोड़ रुपये का है। इसमें 9 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। रूबीकॉर्न रिसर्च का इश्यू 9 अक्टूबर को खुलेगा। 9 अक्टूबर को ही केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट का आईपीओ खुलेगा। 10 अक्टूबर को केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ ओपन होगा।

आप शेयरों के लिए ज्यादा पैसे तो नहीं चुका रहे?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बड़ी कंपनियों के IPO की चर्चा ज्यादा होती है। लेकिन, बड़ी कंपनी के आईपीओ में भी लिस्टिंग गेंस या शेयरों के रिटर्न की गारंटी नहीं होती। कई बार छोटी कंपनियों के आईपीओ के निवेशकों को ज्यादा फायदा होता है। इसलिए आईपीओ में निवेश करने से पहले आपको लिस्टिंग गेंस की संभावना की जगह यह देखने की जरूरत है कि जिस कंपनी में आप निवेश करने जा रहे हैं तो वह कितनी अच्छी है। उसका बिजनेस मॉडल, इंडस्ट्री की ग्रोथ और मैनेजमेंट कैसा है। कंपनी पर कितना कर्ज है। ये जानकारियां आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगी। आईपीओ में निवेश से पहले प्रतिद्वंद्वी कंपनियों की वैल्यूएशंस को देखने से यह अदाजा लग जाता है कि आप आईपीओ में शेयर खरीदने के लिए जो पैसा चुका रहे हैं वह कम है, ज्यादा है या बराबर है।"

क्या पी/ई रेशियो, रिटर्न ऑन इक्विटी ठीक है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें