अकासा एयर अगले 2 से 5 सालों में IPO लाने पर विचार करेगी। कंपनी के CEO विनय दुबे ने जोर देकर कहा कि एयरलाइन "ग्रोथ के लिए ग्रोथ" का पीछा नहीं करेगी। अकासा एयर की शुरुआत अगस्त 2022 में हुई थी। इसके फ्लीट में अभी 30 एयरक्राफ्ट हैं। दुबे दिल्ली में एविएशन इंडिया और दक्षिण एशिया 2025 सम्मेलन के एक सेशन में बोल रहे थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि एयरलाइन नकदी के मामले में पॉजिटिव है और इसकी वित्तीय स्थिति जिस तरह से मजबूत हो रही है, उससे हम खुश हैं।
