Get App

Dividend stocks: ये दो सरकारी कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट के साथ पूरी डिटेल

Dividend stocks: दो सरकारी कंपनियों ने तिमाही नतीजों के बाद इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। जानिए दोनों कंपनियों के तिमाही नतीजों और डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट की पूरी जानकारी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 11:31 PM
Dividend stocks: ये दो सरकारी कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट के साथ पूरी डिटेल
RailTel के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10% इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है।

Dividend stocks: सरकारी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी RailTel Corporation of India Ltd का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 4.7% बढ़कर ₹76 करोड़ पहुंच गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹73 करोड़ था।

RailTel का रेवेन्यू 12.8% बढ़कर ₹951.3 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹843.5 करोड़ था। कंपनी का EBITDA 19.4% बढ़कर ₹154.4 करोड़ तक पहुंच गया। यह पिछले साल ₹129.3 करोड़ था। इस दौरान EBITDA मार्जिन भी बेहतर होकर 16.2% रहा, जबकि पिछले साल यह 15.3% था।

RailTel के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10% इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो ₹1 प्रति शेयर के बराबर है। कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 4 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। भुगतान या डिविडेंड वारंट का डिस्पैच 25 नवंबर 2025 से शुरू होगा। नतीजों के दिन RailTel के शेयरों में तेजी देखने को मिली। BSE पर स्टॉक 2.52% की बढ़त के साथ ₹375.70 पर बंद हुआ।

HPCL भी दे रही डिविडेंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें