Get App

Q2 नतीजों के बाद Redington के शेयर ने लगाई 16% की छलांग, ब्रोकरेज को भाव ₹370 तक जाने की उम्मीद

Redington Share Price: 300 से ज्यादा शहरों में विस्तार ने रेडिंगटन के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और मजबूत किया है। ब्रोकरेज ने रेडिंगटन को भारत के सबसे डायवर्सिफाइड टेक्नोलॉजी डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक बताया है। कंपनी का मार्केट कैप 22000 करोड़ रुपये के करीब है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 4:42 PM
Q2 नतीजों के बाद Redington के शेयर ने लगाई 16% की छलांग, ब्रोकरेज को भाव ₹370 तक जाने की उम्मीद
शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़ गया।

रेडिंगटन लिमिटेड के शेयरों में 6 नवंबर को दिन में 17 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर 293 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 15.72 प्रतिशत गिरावट के साथ 289.65 रुपये पर सेटल हुआ। सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे अच्छे रहने से शेयर में खरीद बढ़ी। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 24,895.56 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 29075.61 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 32.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 387.83 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 292.87 करोड़ रुपये था।

सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस ग्रुप (SSG) ने साल-दर-साल आधार पर 48% की वृद्धि दर्ज की, जो क्लाउड, सॉफ्टवेयर और साइबर सिक्योरिटी में निरंतर गति से प्रेरित थी। मोबिलिटी सॉल्यूशंस ग्रुप (MSG) ने साल-दर-साल 18% की वृद्धि दर्ज की, जो प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में ज्यादा मांग, नए प्रोडक्ट्स की शुरुआत और डायरेक्ट-टू-रिटेल मॉडल के तहत मजबूत एग्जीक्यूशन के कारण रही।

टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ग्रुप (TSG) में साल-दर-साल 9% की वृद्धि देखी गई, जो भारत और विदेशों में मजबूत उद्यम मांग और बड़े सौदों के एग्जीक्यूशन से संभव हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस ग्रुप (ESG) में साल-दर-साल 11% की वृद्धि हुई।

Redington शेयर एक साल में 40 प्रतिशत चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें