मार्केट रेगुलेटर SEBI ने स्टरलाइट इलेक्ट्रिक के IPO को होल्ड पर डाल दिया है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर वायसराय रिसर्च की ओर से स्टरलाइट इलेक्ट्रिक की पेरेंट कंपनी वेदांता समूह पर लगाए गए आरोपों के बाद सेबी ने ऐसा किया। यह बात मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों से मनीकंट्रोल को पता चली है। सेबी, वायसराय रिसर्च के आरोपों की जांच कर रहा है।
