Get App

रिकॉर्ड तोड़ दिसंबर! 8 बड़ी कंपनियों के ₹30000 करोड़ के IPO हो सकते हैं लॉन्च

Meesho ने अपने IPO के लिए इस साल जुलाई में कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट पेपर जमा किए थे। मिल्की मिस्ट डेयरी फूड लिमिटेड की नजर 2,000 करोड़ रुपये के IPO पर है। क्लीन मैक्स, लगभग 5,200 करोड़ रुपये के IPO की तैयारी कर रही है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 10:44 AM
रिकॉर्ड तोड़ दिसंबर! 8 बड़ी कंपनियों के ₹30000 करोड़ के IPO हो सकते हैं लॉन्च
पिछले साल दिसंबर में 15 बड़ी कंपनियों के 25,438 करोड़ रुपये के IPO आए थे।

अगर आप IPO में पैसा लगाना चाहते हैं तो तैयार रहें। इस साल दिसंबर महीने के आखिर तक 8 बड़ी कंपनियों के 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के IPO आने की उम्मीद है। मनीकंट्रोल को दो सूत्रों से पता चला है कि अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक होता है तो दिसंबर 2025 IPO के मामले में दिसंबर 2024 के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। पिछले साल दिसंबर में 15 बड़ी कंपनियों के 25,438 करोड़ रुपये के IPO आए थे।

सूत्रों के मुताबिक, आने वाले संभावित IPO की लिस्ट में मीशो, क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस, फ्रैक्टल एनालिटिक्स, मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, स्काईवेज एयर सर्विसेज, कोरोना रेमेडीज और एक्वस लिमिटेड शामिल हैं। इसके अलावा ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के इश्यू को भी कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिलने वाली है। ऐसे में हो सकता है कि इसका IPO भी दिसंबर में लॉन्च हो जाए।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ब्रिटेन की प्रूडेंशियल पीएलसी, ICICI Prudential AMC के 10000 करोड़ रुपये के IPO से पहले शेयर बिक्री के जरिए 30 करोड़ डॉलर तक जुटाने की प्लानिंग कर रही है। आखिरी फैसला IPO के लिए रेगुलेटरी क्लीयरेंस मिलने के बाद लिया जाएगा। ICICI Prudential AMC में ICICI Bank के पास 51 प्रतिशत और प्रूडेंशियल पीएलसी के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

मीशो का कितना बड़ा IPO मुमकिन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें