IPO के लिए प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 37 शेयर है। IPO बंद होने के बाद Lenskart के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 नवंबर को हो सकती है। लेंसकार्ट के IPO में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही प्रमोटर्स और निवेशकों की ओर से 12.75 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री के लिए रखे जाएंगे। OFS में फाउंडर्स और प्रमोटर्स- पीयूष बंसल, नेहा बंसल, अमित चौधरी, सुमीत कपाही के साथ-साथ, सॉफ्टबैंक की एसवीएफ II लाइटबल्ब (केमैन), श्रोडर्स कैपिटल, पीआई ऑपर्च्युनिटीज फंड, मैकरिची इनवेस्टमेंट्स, केदारा कैपिटल फंड और अल्फा वेव जैसे निवेशक भी शेयर बेचेंगे। श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस पूरे 1.9 करोड़ शेयर या 1.13 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर लेंसकार्ट से एग्जिट कर जाएगी।