Get App

Lenskart में SBI Mutual Fund ने लगाए ₹100 करोड़, 31 अक्टूबर को इस भाव पर खुलेगा IPO

Lenskart IPO: लेंसकार्ट में सॉफ्टबैंक, ADIA और टेमासेक जैसे प्रमुख निवेशकों का पैसा लगा है। अन्य निवेशकों में केकेआर, अल्फा वेव, टीपीजी और केदारा कैपिटल शामिल हैं। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में मुनाफा 61.2 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 1:40 PM
Lenskart में SBI Mutual Fund ने लगाए ₹100 करोड़, 31 अक्टूबर को इस भाव पर खुलेगा IPO
SBI म्यूचुअल फंड के दो वैकल्पिक निवेश फंड्स ने नेहा बंसल से Lenskart के 24.87 लाख शेयर खरीदे।

SBI म्यूचुअल फंड ने आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश के साथ लेंसकार्ट की वैल्यूएशन लगभग 7.7 अरब डॉलर आंकी गई है। लेंसकार्ट का IPO 31 अक्टूबर को खुलने वाला है। इसका साइज 7278 करोड़ रुपये रह सकता है। एंकर निवेशक 30 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 4 नवंबर को होगी।

लेंसकार्ट में यह निवेश SBI म्यूचुअल फंड के दो वैकल्पिक निवेश फंड्स- SBI ऑप्टिमल इक्विटी फंड और SBI इमर्जेंट फंड के जरिए किया गया। इन फंड्स ने कंपनी की एक प्रमोटर नेहा बंसल से 402 रुपये प्रति शेयर की दर से 24.87 लाख शेयर खरीदे। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुल लेनदेन की वैल्यू 100 करोड़ रुपये रही।

इससे पहले एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) के फाउंडर और अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी की पत्नी श्रीकांता आर. दमानी ने 23 अक्टूबर, 2025 को नेहा बंसल से लेंसकार्ट में 22,38,806 इक्विटी शेयर (0.13 प्रतिशत हिस्सेदारी) खरीदे थे। ट्रांजेक्शन 402 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ और कुल वैल्यू 90 करोड़ रुपये रही। लेंसकार्ट में सॉफ्टबैंक, ADIA और टेमासेक जैसे प्रमुख निवेशकों का पैसा लगा है। अन्य निवेशकों में केकेआर, अल्फा वेव, टीपीजी और केदारा कैपिटल शामिल हैं।

कितना प्राइस बैंड और कब होगी ​लिस्टिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें