International Emmy Awards 2025: दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स 2025 में हार का मुंह देखना पड़ा। सोमवार देर रात न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित समारोह में दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए, वहीं फिल्म को भी बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज में हार झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं, इस साथ इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में किसी भारतीय को कोई अवॉर्ड नहीं मिला। बता दें, ये फिल्म 80 के दशक के लोकप्रिय पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित थी। इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में चमकीला की पत्नी अमरजोत का रोल परिणीति चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म को और दिलजीत के एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिलने पर इम्तियाज अली ने कहा था, ‘यह फिल्म दिलजीत दोसांझ के बिना नहीं बन सकती थी। उन्होंने बहुत वैल्यू दी है और फिल्म को वो बनाया है जो यह है। मुझे बहुत खुशी है कि उन्हें बेस्ट एक्टर की श्रेणीमें भी नामित किया गया है।
