Get App

क्या पलाश मुच्छल ने मंगेतर स्मृति मंधाना को दिया धोखा? वायरल हुए स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका!

ये स्क्रीनशॉट ठीक ऐसे समय पर वायरल हुए, जब इससे ठीक पहले पलाश की बहन, सिंगर पलक मुच्छल ने कंफर्म किया कि 23 नवंबर को होने वाली पलाश और स्मृति की शादी अब अपने तय समय पर नहीं होगी। सांगली में ये शादी होने वाली थी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद रहते

Translated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 2:07 PM
क्या पलाश मुच्छल ने मंगेतर स्मृति मंधाना को दिया धोखा? वायरल हुए स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका!
क्या पलाश मुच्छल ने मंगेतर स्मृति मंधाना को दिया धोखा?

फिल्म मेकर और सिंगर पलाश मुच्छल सोशल मीडिया पर उस समय चर्चाओं में आ गए, जब किसी दूसरी महिला के साथ उनकी कथित प्राइवेट चैट के स्क्रिनशॉट लीक हो गए। यह विवाद ऐसे समय शुरू हुआ, जब कुछ ही दिनों पहले भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ उनकी होने वाली शादी स्थगित कर दी गई है। Reddit और Instagram पर चल रहीं रिपोर्ट के अनुसार, एक अज्ञात महिला ने दावा किया कि वह पलाश से बातचीत कर रही थी।

इस महिला ने खुलेआम ऐसे स्क्रीनशॉट्स भी वायरल किए, जिसमें कथित तौर पर पलाश और उस महिला के बीच फ्लर्टिंग चैट है, जिससे सोशल प्लेटफॉर्म पर ये चर्चा का विषय बन गया।

ये स्क्रीनशॉट ठीक ऐसे समय पर वायरल हुए, जब पलाश की बहन, सिंगर पलक मुच्छल ने कंफर्म किया कि 23 नवंबर को होने वाली पलाश और स्मृति की शादी अब अपने तय समय पर नहीं होगी। सांगली में ये शादी होने वाली थी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद रहते।

इस शादी को टालने के पीछे का शुरुआती कारण यह बताया गया कि स्टार क्रिकेटर स्मृति के पिता अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, बाद में ऐसे भी दावे और खबरें सामने आईं कि पलाश खुद भी अस्पताल में भर्ती थे, जिससे मामले और गहरा हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें