फिल्म मेकर और सिंगर पलाश मुच्छल सोशल मीडिया पर उस समय चर्चाओं में आ गए, जब किसी दूसरी महिला के साथ उनकी कथित प्राइवेट चैट के स्क्रिनशॉट लीक हो गए। यह विवाद ऐसे समय शुरू हुआ, जब कुछ ही दिनों पहले भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ उनकी होने वाली शादी स्थगित कर दी गई है। Reddit और Instagram पर चल रहीं रिपोर्ट के अनुसार, एक अज्ञात महिला ने दावा किया कि वह पलाश से बातचीत कर रही थी।
