Get App

Celina Jaitley ने पति से मांगा 50 करोड़ रुपये का हर्जाना, ऑस्ट्रियाई पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

Celina Jaitley ने अपने ऑस्ट्रियाई मूल के पति पीटर हाग पर कथित रूप से घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है और उनसे 50 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है। एक जमाने में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं सेलिना ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह 2010 में पीटर से शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 2:39 PM
Celina Jaitley ने पति से मांगा 50 करोड़ रुपये का हर्जाना, ऑस्ट्रियाई पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
सेलिना ने 21 नवंबर को पति पीटर हाग के खिलाफ मुंबई की एक कोर्ट में एक अर्जी दाखिल फाइल की

Celina Jaitly ने अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग पर कथित तौर से घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। खबर है कि सेलिना ने अपनी आय के स्रोत और प्रॉपर्टी के नुकसान के एवज में 50 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है। उन्होंने ने मुंबई में अंधेरी की अदालत में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस फाइल किया है। बता दें, होटर कारोबार से जुड़े उनके पति पीटर हाल ऑस्ट्रियाई मूल के नागरिक हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने यह खबर प्रकाशित की है। पूर्व एक्टर सेलिना जेटली ने महाराष्ट्र के मुंबई में अंधेरी की कोर्ट में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के सामने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस फाइल किया है। पीटर हाग ऑस्ट्रिया के रहने वाले हैं।

सेलिना ने 21 नवंबर को पति पीटर हाग के खिलाफ मुंबई की एक कोर्ट में एक अर्जी दाखिल फाइल की, जिसके बाद ऑस्ट्रियाई उद्यमी और होटल कारोबारी हाग को नोटिस जारी किया गया। मंगलवार को घरेलू हिंसा एक्ट के तहत घरेलू हिंसा, क्रूरता और मैनिपुलेशन का केस अंधेरी के एससी ताड्ये, एलडी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की कोर्ट में वेरिफिकेशन और नोटिस के लिए आया।

विभिन्न मीडिया स्रोत की खबरों के मुताबिक सेलिना जेटली ने अपने आय के स्रोत और संपत्ति के नुकसान के बदले 50 करोड़ रुपये और दूसरी रकम का हर्जाना मांगा है। अपनी अपील में, 47 साल की जेटली ने 48 साल के हाग को ‘नार्सिसिस्ट’ कहा और 10 लाख रुपये महीने का गुजाराभत्ते की मांग की। अदालत में सेलिना का मामला लॉ फर्म करंजवाला एंड कंपनी देख रही है। सेलिना ने अपने वकीलों के जरिए अपील की कि हाग को मुंबई स्थित उनके घर में घुसने से रोकने की अपील करने के साथ ही अपने तीन बच्चों की कस्टडी की मांग रखी।

पूर्व मिस इंडिया विनर हाल ही में अपने भाई - मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत जेटली- को लेकर खबरों में रही हैं, जिनके बारे में उनका दावा है कि उन्हें सितंबर 2024 में यूएई में गैर-कानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया था। विदेश मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि भारतीय अधिकारी सेलिना जेटली के भाई को हर मुमकिन मदद दे रहे हैं।

बता दें, जेटली और हाग ने 2010 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे विंस्टन, विराज और आर्थर हैं। सेलिना जेटली और पीटर हाग मार्च 2012 में जुड़वां बेटों के माता-पिता बने थे। पांच साल बाद, उन्होंने एक और जुड़वां बेटों को जन्म दिया था, लेकिन इनमें से एक की हाइपोप्लास्टिक हार्ट की वजह से मौत हो गई थी। बता दें, सेलिना को नो एंट्री, अपना सपना मनी मनी, मनी है तो हनी है, गोलमाल रिटर्न्स और थैंक यू जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें