Get App

Ethiopian Volcano: 12,000 साल बाद फटा इथियोपिया हेली गुब्बी ज्वालामुखी! दिल्ली तक उड़ कर आ रही राख, राजधानी की हवा होगी और खराब?

Hayli Gubbi Volcano: इथियोपिया के अफार इलाके में हेली गुब्बी नाम का एक ज्वालामुखी है। यह बहुत दूर और सुनसान इलाके में एक ढालाकार ज्वालामुखी है, जो एर्टा एले ज्वालामुखी श्रृंखला का सबसे दक्षिणी हिस्सा बनाता है। यह समुद्र तल से लगभग 493 मीटर की ऊंचाई पर है

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 1:19 PM
Ethiopian Volcano: 12,000 साल बाद फटा इथियोपिया हेली गुब्बी ज्वालामुखी! दिल्ली तक उड़ कर आ रही राख, राजधानी की हवा होगी और खराब?
Ethiopian Volcano: 12,000 साल बाद फटा इथियोपिया हेली गुब्बी ज्वालामुखी! दिल्ली तक उड़ कर आ रही राख

इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी, जो 12,000 से ज्यादा सालों से सुस्त पड़ा था, इतिहास में पहली बार फटा है। बताया जा रहा है कि विस्फोट का असर इतना जबरदस्त था कि राख का एक गुबार आसमान में 10-15 किलोमीटर तक उठ गया। ताजा रिपोर्टों के अनुसार, ज्वालामुखी से निकलने वाली राख भारत की ओर बढ़ रही है और पश्चिमी और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में प्रवेश करने लगी है। इस घटना के बाद एयरलाइनों और एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को एहतियाती नोटिस जारी किए हैं।

अकासा एयर, इंडिगो, एयर इंडिया और केएलएम उन एयरलाइनों में शामिल हैं, जिन्होंने मंगलवार को राख के कारण कुछ फ्लाइट रद्द कर दीं। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने का असर पश्चिम एशियाई के एयर स्पेस के कुछ हिस्सों पर पड़ रहा है और कुछ इंटरनेशनल रूट पर भी इसका असर पड़ सकता है।

नेशनल रेगुलेटर, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को चेतावनी जारी की, जब यह साफ हो गया कि राख का बादल भारत की ओर बढ़ रहा है। नतीजतन, कई फ्लाइट या तो लेट हो गईं या रद्द कर दी गईं। इनमें खाड़ी देशों से भारत आने वाली फ्लाइट भी शामिल थीं। भारत से पड़ोसी एशियाई देशों के लिए भी कुछ फ्लाइट प्रभावित हुई हैं।

DGCA की चेतावनी में सभी एयरलाइन से ज्वालामुखी राख से प्रभावित इलाकों और उड़ान स्तरों से बचने और नई एडवाइजरी के आधार पर प्लानिंग, रूट और ईंधन संबंधी विचारों को समायोजित करने को कहा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें