MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की एक सीनियर महिला अधिकारी पर अपनी ही सहेली के घर चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस मुख्यालय में तैनात डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) कल्पना रघुवंशी के खिलाफ अपने दोस्त के घर से कथित तौर पर 2 लाख रुपये कैश और एक मोबाइल फोन चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। महिला डीएसपी की पोल सीसीटीवी कैमरे ने खोल दी है। फिलहाल महिला डीएसपी फरार है। इस मामले से मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में एक अभूतपूर्व असहज स्थिति पैदा हो गई है।
