Get App

MP News: महिला DSP पर अपनी ही सहेली के घर 2 लाख रुपये चोरी का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी, वीडियो वायरल

MP News: भोपाल पुलिस मुख्यालय में तैनात डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) कल्पना रघुवंशी के खिलाफ अपनी सहेली के घर से कथित तौर पर 2 लाख रुपये कैश और एक मोबाइल फोन चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। महिला डीएसपी की पोल सीसीटीवी कैमरे ने खोल दी है। फिलहाल, महिला डीएसपी फरार है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 11:38 PM
MP News: महिला DSP पर अपनी ही सहेली के घर 2 लाख रुपये चोरी का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी, वीडियो वायरल
MP News: महिला DSP पर अपनी ही सहेली के घर चोरी करने का आरोप लगा है

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की एक सीनियर महिला अधिकारी पर अपनी ही सहेली के घर चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस मुख्यालय में तैनात डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) कल्पना रघुवंशी के खिलाफ अपने दोस्त के घर से कथित तौर पर 2 लाख रुपये कैश और एक मोबाइल फोन चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। महिला डीएसपी की पोल सीसीटीवी कैमरे ने खोल दी है। फिलहाल महिला डीएसपी फरार है। इस मामले से मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में एक अभूतपूर्व असहज स्थिति पैदा हो गई है।

भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने पुलिस बल की ईमानदारी और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपने बयान में महिला ने आरोप लगाया कि वह अपना मोबाइल फोन चार्ज पर लगाकर नहाने गई थी। उसी दौरान, डीएसपी कल्पना रघुवंशी घर में घुसीं और उनके हैंडबैग में रखी कैश एवं एक अन्य मोबाइल फोन लेकर चली गईं।

जब शिकायतकर्ता वापस लौटी तो कैश और फोन दोनों गायब थे। बाद में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें डीएसपी रघुवंशी घर में आते-जाते दिखाई दे रही थीं। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि फुटेज में अधिकारी को बाहर निकलते समय नोटों का एक बंडल पकड़े हुए भी देखा गया। इसके बाद महिला ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रघुवंशी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। आरोपी अधिकारी तब से फरार है। उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा ने चैनल से कहा, "शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है... मोबाइल फोन आरोपी के घर से बरामद किया गया। वह फुटेज में दिखाई दे रही है।"

ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी खुद डांस कर रहे थे': पीएम मोदी पर कांग्रेस सांसद के बयान से सियासी उबाल, BJP भड़की

सब समाचार

+ और भी पढ़ें