Today Weather News: दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद जहरीली होकर 'गैस चैंबर' में बदल गई है। जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई दिनों से 400 के पार चल रहा है। हवा में ठहराव के कारण प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। आज सुबह ITO पर AQI लेवल 309 रिकॉर्ड किया गया। इसी बीच साइक्लोन 'मोंथा' के बाद अब अरब सागर में बने नए डिप्रेशन से पश्चिमी तट पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जबकि पूर्वी और केंद्रीय राज्यों में IMD ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
