LG Electronics India IPO: दक्षिण कोरियाई दिग्गज ग्रुप एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय शाखा LG Electronics India का ₹11,607 करोड़ का IPO आज, 7 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। पहले ही दिन इस इश्यू को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिलहाल इस इश्यू 62% सब्सक्राइब किया जा चुका है। इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में शानदार उछाल देखने को मिला है जिससे जबरदस्त लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है।