Get App

LG Electronics India IPO: पहले दिन 62% भरा, GMP में आया बंपर उछाल! क्या आपको पैसा लगाना चाहिए? एक्सपर्ट्स से जानिए

LG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर को दोपहर तक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO को कुल 0.62 गुना (62%) सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों ने सबसे अधिक उत्साह दिखाया है। इसके GMP में शानदार उछाल देखने को मिला है जिससे जबरदस्त लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 3:04 PM
LG Electronics India IPO: पहले दिन 62% भरा, GMP में आया बंपर उछाल! क्या आपको पैसा लगाना चाहिए? एक्सपर्ट्स से जानिए
शेयरों का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल होगा

LG Electronics India IPO: दक्षिण कोरियाई दिग्गज ग्रुप एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय शाखा LG Electronics India का ₹11,607 करोड़ का IPO आज, 7 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। पहले ही दिन इस इश्यू को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिलहाल इस इश्यू 62% सब्सक्राइब किया जा चुका है। इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में शानदार उछाल देखने को मिला है जिससे जबरदस्त लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है।

पहले दिन का सब्सक्रिप्शन अपडेट

पहले दिन, यानी 7 अक्टूबर को दोपहर तक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO को कुल 0.62 गुना (62%) सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों ने सबसे अधिक उत्साह दिखाया है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 0.59 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 1.39 गुना और QIBs का कोटा 0.07 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को सबसे ज्यादा 1.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

क्या आपको सब्सक्राइब करना चाहिए?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें