Get App

Railway Stocks: रेलवे स्टॉक्स में तूफानी तेजी, 7% तक दिखा उछाल; सरकार का ये फैसला बना वजह

Railway Stocks: शेयर बाजार में मंगलवार को रेलवे स्टॉक्स में जोरदार तेजी रही। IRCON, RVNL और RailTel के शेयर 7% तक चढ़ गए। जानिए रेलवे स्टॉक्स में किस वजह से तेजी आई और कौन-सा स्टॉक्स कितना बढ़ा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 5:06 PM
Railway Stocks: रेलवे स्टॉक्स में तूफानी तेजी, 7% तक दिखा उछाल; सरकार का ये फैसला बना वजह
RCON, RVNL और अन्य रेलवे कंपनियां इन प्रोजेक्ट्स में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर की सप्लाई और निर्माण का काम करती हैं।

Railway Stocks: शेयर बाजार में मंगलवार को रेलवे सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियों के शेयर 6% तक बढ़ गए। इसकी वजह कैबिनेट का अहम फैसला रहा, जिसमें चार नए प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार, 7 अक्टूबर को मंत्रिमंडलीय समिति ने लगभग ₹24,634 करोड़ की चार मल्टी-ट्रैक रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलों से होकर गुजरेंगे। इससे मौजूदा रेलवे नेटवर्क में करीब 894 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। मंजूर की गई परियोजनाओं में शामिल हैं:

  • भुसावल - वर्धा तीसरी और चौथी लाइन, ₹9,197 करोड़
  • गोन्डिया - डोंगरगढ़ चौथी लाइन, ₹2,223 करोड़
  • वडोदरा - रतलाम तीसरी और चौथी लाइन, ₹8,885 करोड़
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें