Get App

Stocks to Watch: 8 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: 8 अक्टूबर को निवेशकों की नजर 12 प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स पर होगी। इन कंपनियों ने नई डील और अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 9:57 PM
Stocks to Watch: 8 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
टाटा ग्रुप की Titan ने सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है।

Stocks to Watch: 8 अक्टूबर को निवेशकों की नजर इन 12 कंपनियों पर रहेगी। इन स्टॉक्स में बैंकिंग, ऑटो, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर गुड्स जैसे सेक्टर्स शामिल हैं। कंपनियों के तिमाही और बिजनेस अपडेट से संकेत मिले हैं कि इनमें निवेश से अच्छी कमाई का मौका मिल सकता है।

Titan

टाटा ग्रुप की Titan ने सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का घरेलू कारोबार 18% बढ़ा, जबकि अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 86% की तेज बढ़ोतरी हुई। कंज्यूमर बिजनेस में 20% और वॉच सेगमेंट में 12% की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं ज्वेलरी सेगमेंट में 19% की सालाना बढ़त देखी गई।

Shringar House of Mangalsutra

सब समाचार

+ और भी पढ़ें