Hero Mavrick 440: Hero MotoCorp इस समय अपनी बाइक Hero Mavrick 440 का अपडेटेड वर्जन तैयार कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार से हटा लिया था, लेकिन अब इसके नए स्पाई शॉट्स (तस्वीरें) सामने आने से सब हैरान हैं। दिलचस्प बात यह है कि Hero Mavrick 440 वही प्लेटफॉर्म पर बनी है जिस पर Harley-Davidson X440 तैयार की गई थी। यह बाइक हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन की साझेदारी में बनाई गई थी।