Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin: अगर आप Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin में से कोई एक बाइक लेने की सोच रहे हैं और कनफ्यूज हैं कि कौन सा बाइक लिया जाए, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Hunter 350 को उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो क्लासिक स्टाइल और स्थिर राइड का आनंद लेना चाहते हैं, वहीं Ronin को मॉडर्न टेक्नोलॉजी और हल्के वजन की वजह से नई Generation ज्यादा पसंद करती है। चलिए अब हम आपको दोनों ही बाइक्स की डिटेल में जानकारी देते हैं।