Get App

Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin: कौन है आपकी अगली बाइक?

Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin: Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin दोनों ही अलग-अलग तरह की बाइक्स हैं। Hunter 350 रेट्रो क्लासिक लुक और लंबी राइड में कम्फर्ट के लिए बेहतर है, जबकि Ronin टेक्नोलॉजी फोकस्ड, हल्की और सिटी राइड के लिए उपयुक्त है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 5:41 PM
Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin: कौन है आपकी अगली बाइक?

Royal Enfield Hunter 350 vs TVS Ronin: अगर आप Royal Enfield Hunter 350 और TVS Ronin में से कोई एक बाइक लेने की सोच रहे हैं और कनफ्यूज हैं कि कौन सा बाइक लिया जाए, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Hunter 350 को उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो क्लासिक स्टाइल और स्थिर राइड का आनंद लेना चाहते हैं, वहीं Ronin को मॉडर्न टेक्नोलॉजी और हल्के वजन की वजह से नई Generation ज्यादा पसंद करती है। चलिए अब हम आपको दोनों ही बाइक्स की डिटेल में जानकारी देते हैं।

कीमत में कितना अंतर?

Royal Enfield Hunter 350 का रेट्रो वेरिएंट 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है, जबकि इसका टॉप मेट्रो रेबेल ट्रिम करीब 1.67 लाख रुपये तक जाता है। यह एक कॉम्पैक्ट और सिटी-फ्रेंडली बाइक है। वहीं, TVS Ronin की शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.59 लाख रुपये तक जाती है। यानी कीमत के लिहाज से दोनों में खास अंतर नहीं है, लेकिन इनका राइडिंग एक्सपीरियंस और परफॉर्मेंस बिल्कुल अलग है।

परफॉर्मेंस और इंजन में कौन आगे?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें