Get App

UP News: सफाई कर्मचारियों को मिलेगा ₹40 लाख का सुरक्षा बीमा, वाल्मीकि जयंती पर सीएम योगी ने दिया दिवाली गिफ्ट

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (7 अक्टूबर) को वाल्मीकि समाज के लोगों से कहा कि आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है। आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है। सीएम योगी ने कहा कि अभी सरकार बड़ा कार्य करने जा रही हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 11:29 PM
UP News: सफाई कर्मचारियों को मिलेगा ₹40 लाख का सुरक्षा बीमा, वाल्मीकि जयंती पर सीएम योगी ने दिया दिवाली गिफ्ट
सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर भी देंगे

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के सफाई कर्मचारियों को वाल्मीकि जयंती पर दिवाली गिफ्ट देते हुए 35 से 40 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (7 अक्टूबर) को वाल्मीकि समाज के लोगों से कहा कि आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है। आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है। सीएम योगी ने कहा कि अभी सरकार बड़ा कार्य करने जा रही हैं।

सीएम योगी ने कहा कि सफाई और संविदा कर्मचारी को अब आउटसोर्सिंग कंपनी नहीं। बल्कि सरकार का कॉरपोरेशन सीधे बैंक खाते में पैसा देगा। स्वच्छता कर्मियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर भी देंगे।

उन्होंने कहा कि जब बैंक खाते में कॉरपोरेशन से पैसा आएगा तो यह व्यवस्था करेंगे कि दुर्भाग्य से किसी सफाई कर्मचारी के साथ घटना-दुर्घटना हुई या वह आपदा की चपेट में आ गया तो बैंक से बात करेंगे कि बैंक के माध्यम से 35-40 लाख रुपये देने की व्यवस्था की जानी चाहिए। यूपी के 80,000 होमगार्ड को यह कवर दे दिया गया है। अब सफाई कर्मचारियों को इस व्यवस्था से जोड़ने जा रहे हैं।

एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मंगलवार को आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में शामिल हुए। सीएम योगी ने भगवान वाल्मीकि की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें