Credit Cards

Saifullah Kasuri: लश्कर आतंकी सैफुल्लाह कसूरी ने पीएम मोदी को दी गीदड़भभकी, पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ने भारत के खिलाफ उगला जहर

Saifullah Kasuri threatens PM Modi: पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुलेआम धमकी दी है। उसने पहलगाम की तरफ एक दूसरे बड़े हमले की भी चेतावनी दी है। इस धमकी में भारत पर 'वाटर टूरिज्म' में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। आतंकी ने दावा किया है कि नई दिल्ली ने जानबूझकर पानी छोड़कर पाकिस्तान में बाढ़ ला दी है

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 10:27 PM
Story continues below Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सैफुल्लाह कसूरी भारत के खिलाफ जहर उगलता दिखाई दे रहा है

Saifullah Kasuri threatens PM Modi: पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के उप प्रमुख और पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुलेआम धमकी दी है। उसने पहलगाम की तरफ एक दूसरे बड़े हमले की भी चेतावनी दी है। CNN-News18 के मुताबिक, इस धमकी में भारत पर 'वाटर टूरिज्म' में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। आतंकी ने दावा किया है कि नई दिल्ली ने जानबूझकर पानी छोड़कर पाकिस्तान में बाढ़ ला दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सैफुल्लाह कसूरी भारत के खिलाफ जहर उगलता दिखाई दे रहा है।

कसूरी ने कहा कि पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ भारत की साजिश का नतीजा है। उसने दावा किया कि भारत ने जानबूझकर पानी छोड़ा ताकि पाकिस्तान तबाह हो। वीडियो में वह खुद को 'फ्लड रिलीफ वर्क' के नाम पर एक्टिव बता रहा है। लेकिन फिर धमकी भरे लहजे में कहता है कि अब इस पानी का बदला लिया जाएगा। उसने कहा कि पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ का बदला लेने की कसम खा रहे हैं।

कसूरी आतंकी हाफिज सईद के बेहद करीबी गुट के तहत काम करता है। उसने पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की तारीफ करते हुए उन्हें 'फील्ड मार्शल' कहा। न्यूज 18 के मुताबिक, उसने आतंकियों को उकसाते हुए कहा, "पीएम मोदी को सबक सिखाओ, जैसे हमने 10 मई 2025 को सिखाया था।"खुफिया एजेंसियां मान रही हैं कि यह इशारा किसी पुराने आतंकी साजिश या ऑपरेशन की तरफ है।

CNN-News18 को शीर्ष खुफिया सूत्रों के अनुसार, कसूरी का मैसेज महज बयानबाजी से कहीं ज्यादा है। भारतीय खुफिया अधिकारी इस बयान को ISI समर्थित एक आतंकियों के सपोर्ट से युद्ध अभियान का हिस्सा मानते हैं। इसका उद्देश्य पाकिस्तान में भारत विरोधी भावना को भड़काना और नए आतंकी घुसपैठ की जमीन तैयार करना है। खुफिया जानकारी बताती हैं कि लाहौर और बहावलपुर में लश्कर की यूनिट को जम्मू और पंजाब सेक्टरों में आतंकी गतिविधियों को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इसका संभावित आगामी हमले का कोडनेम "पहलगाम 2" है।

कसूरी का बाढ़ राहत का जिक्र कर राहत कार्य की आड़ में आतंकी संगठन में युवाओं को भर्तियां करने और चंदा जुटाने की लश्कर-ए-तैयबा की एक चाल है। खुफिया अधिकारियों का मानना ​​है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी भारत-विरोधी षड्यंत्र के सिद्धांतों का प्रचार करने के लिए मस्जिदों, मदरसों और ऑनलाइन नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं।


बार-बार अंतरराष्ट्रीय जांच और प्रतिबंधों के बावजूद लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी समूह पाकिस्तान में अभी भी सक्रिय हैं। वे अपने दुष्प्रचार को बढ़ाने और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए खुलेआम सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने के किसी भी प्रयास का कड़ी और निर्णायक कार्रवाई से जवाब दिया जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि कसूरी के संदेश का समय राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता के बीच पाकिस्तान की बढ़ती हताशा को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें- Bilaspur Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भीषण बस हादसा! 18 लोगों की मौत, कई भूस्खलन के मलबे में दबे

अधिकारी जोर देकर कह रहे हैं कि भारत किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई को नाकाम करने के लिए तैयार है। एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने CNN-न्यूज18 को बताया, "ये खोखली धमकियां डर पैदा करने और राजनीतिक शोर मचाने के लिए हैं। लेकिन भारत का सुरक्षा तंत्र सतर्क है। जरूरत पड़ने पर पूरी ताकत से जवाब देगा।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।