WeWork India IPO: प्रॉक्सी एडवायजरी फर्म इनगवर्न (InGovern) ने वीवर्क इंडिया के आईपीओ को लेकर सवाल उठाए हैं। इनगवर्न ने यह सवाल ऐसे समय में उठाए हैं, जब एंकर निवेशकों से तगड़े रिस्पांस के बाद इश्यू खुलने पर इसे निवेशकों का फीका रिस्पांस मिला। प्रॉक्सी एडवायजरी फर्म के फाउंडर श्रीराम सुब्रमणियन ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि आईपीओ का पूरी तरह से पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होना और लिस्टिंग के पहली की शर्तों से प्रमोटर के इरादे, वित्तीय स्थिरता और निगरानी पर सवाल उठते हैं। ऑफर फॉर सेल का मतलब है कि इश्यू के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा।