HDFC AMC Shares: इस साल अप्रैल के शुरुआती दिनों में एक साल के निचले स्तर से एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर काफी हद तक रिकवर हो चुके हैं। अब यह रिकवरी इसके लिए भारी पड़ रही है क्योंकि ब्रोकरेज फर्म सिटी का मानना है कि यह स्टॉक काफी महंगा हो चुका है। सिटी ने निवेशकों को सावधान रहने की सलाह दी है और इसे फिर से सेल रेटिंग दी है। इससे एचडीएफसी एएमसी के शेयरों को आज झटका लगा और यह 2% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 1.81% की गिरावट के साथ ₹5560.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.44% टूटकर ₹5523.90 तक आ गया था।
HDFC AMC का क्या टारगेट फिक्स किया है CITI ने?
सिटी ने एचडीएफसी एएमसी के शेयरों के लिए ₹4775 का टारगेट फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे फिर से सेल रेटिंग दी है। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 19 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं बाकी एनालिस्ट्स में से आठ ने इसे होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।
एचडीएफसी एएमसी पर बेयरेश क्यों है सिटी?
एचडीएफसी एएमसी के मैनेजमेंट का इरादा नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर म्यूचुअल फंड से अलग स्पेस में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की है। हालांकि सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की स्ट्रैटेजी इसे वित्तीय अनुशासन को बनाए रखते हुए सावधानी से करने की है। इसके अलावा कंपनी इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर भी पॉजिटिव बनी हुई है लकिन स्टॉक मार्केट में लगातार सुस्ती के चलते नियर टर्म में वोलैटिलिटी दिख सकती है। सिटी का मानना है कि कंपनी की जो स्ट्रैटेजी है, उसे वह कैसे करती है, इसे लेकर रिस्क बना हुआ है। फिलहाल नॉन-म्यूचुअल फंड स्पेस को लेकर कंपनी की स्ट्रैटेजी पर ब्रोकरेज फर्म उत्साहित है। इन सब पॉजिटिव के बावजूद चूंकि ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित EPS (प्रति शेयर कमाई) के मुकाबले इसके शेयर 36x पर हैं जोकि काफी महंगा है तो ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को सावधान रहने की सलाह दी है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एचडीएफसी एएमसी के शेयर 7 अप्रैल 2025 को ₹3525.05 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निटला लेवल है। इस निचले स्तर से यह पांच महीने से भी कम समय में 68.10% उछलकर 25 अगस्त 2025 को ₹5925.50 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।