Gold vs Silver vs Equities: सोने की चमक हमेशा ही लोगों को लुभाती रही है। लेकिन, पिछले कुछ महीनों से गोल्ड की कीमत इतनी बढ़ गई कि बहुत से लोगों के लिए यह सच में अनमोल हो गया है। चांदी तो इस साल सोने से भी आगे निकल गई। इंडस्ट्रियल डिमांड ने चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया। इन दोनों के बीच स्टॉक मार्केट का हाल काफी डांवाडोल है। इसमें लगातार उतार-चढ़ाव लगा हुआ है।