दिवाली बोनस के बाद अब 2026 में भारत के नौकरी बाजार में औसतन 9% वेतन वृद्धि होने की उम्मीद है, जो 2025 की 8.9% वृद्धि से थोड़ी अधिक है। एओन पीएलसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह वेतन वृद्धि मजबूत घरेलू मांग, बुनियादी ढांचे में निवेश और सरकार की नीतिगत समर्थन के कारण संभव हो रही है। खासकर रियल एस्टेट और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFCs) सेक्टर में 10.9% और 10% के करीब वेतन वृद्धि के अनुमान हैं, जिससे ये सेक्टर्स कर्मचारियों के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी रहेंगे।