Crude Oil:क्रूड में लगातार चौथे दिन तेजी जारी है। ब्रेंट का भाव $66 के करीब कायम है। वहीं WTI में भी $62 के करीब कारोबार कर रहा। जबकि MCX पर भाव 5500 रुपये के करीब पहुंचा है। दरअसल, OPEC+ के फैसले से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। नवंबर में ओपेक ने 1.37 लाख BPD उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है।