Get App

Stocks to BUY: इन 3 शराब कंपनियों के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, 18% तक रिटर्न मिलने का जताया अनुमान

Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने देश के एल्कोहल बेवरेज मार्केट को लेकर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान इस कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ में करीब 9.5 प्रतिशत तक का उछाल आने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तिमाही में स्पिरिट्स बनाने वाली कंपनियां बीयर कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:36 PM
Stocks to BUY: इन 3 शराब कंपनियों के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश, 18% तक रिटर्न मिलने का जताया अनुमान
Stocks to BUY: रैडिको खेतान ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की पसंदीदा स्टॉक चॉइस बनी हुई है

Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने देश के एल्कोहल बेवरेज मार्केट को लेकर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान इस कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ में करीब 9.5 प्रतिशत तक का उछाल आने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तिमाही में स्पिरिट्स बनाने वाली कंपनियां बीयर कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। वहीं रैडिको खैतान ब्रोकरेज की पसंदीदा स्टॉक चॉइस बनी हुई है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, इन कंपनियों को स्थिर इनपुट लागत, मजबूत बिक्री और ऑपरेटिंग लीवरेज का लाभ मिलेगा, जिससे मार्जिन्स में सुधार हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि “हमें उम्मीद है कि हमारी एल्कोहलिक बेवरेज कवरेज यूनिवर्स की रेवेन्यू ग्रोथ सितंबर तिमाही में 9.5% होगी, जो HPC स्टेपल्स और दूसरे बड़े फूड एंड बेवरेजेज खिलाड़ियों की तुलना में तेज रहेगी।”

1. रैडिको खैतान (Radico Khaitan)

जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर को खरीदने (Buy) की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 3,515 रुपये रखा है। यह इस शेयर के 2,975.65 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 18% की संभावित तेजी दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें