Get App

Canara Robeco IPO: 9 अक्टूबर से खुलेगा इश्यू, पैसा लगाने से पहले जानें GMP समेत 10 बड़ी बातें

Canara Robeco IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO 9 अक्टूबर से खुल रहा है। इसे 13 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। जानिए प्राइस बैंड, लॉट साइज और मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम तक की पूरी जानकारी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 10:47 PM
Canara Robeco IPO: 9 अक्टूबर से खुलेगा इश्यू, पैसा लगाने से पहले जानें GMP समेत 10 बड़ी बातें
Canara Robeco ने IPO का प्राइस बैंड ₹253 से ₹266 प्रति शेयर तय किया है।

Canara Robeco IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। मुंबई स्थित यह कंपनी शेयर बाजार से फंड जुटाने की तैयारी में है। यह एक ऐसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) है, जो निवेशकों का पैसा इक्विटी, डेट और हाइब्रिड स्कीम्स में लगाती है, चाहे वे व्यक्तिगत निवेशक हों या संस्थागत।

आइए इस आईपीओ से जुड़ी 10 अहम बातें जानते हैं, ताकि आपको निवेश का फैसला लेने में आसानी होगी।

IPO की टाइमलाइन

Canara Robeco का IPO 9 अक्टूबर को खुलेगा और सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए कुल 5 दिन का समय रहेगा। हालांकि, इनमें से दो दिन बाजार बंद रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें