Share Markets: सेंसेक्स दिन के हाई से 500 अंक फिसला, इन 4 कारणों से शेयर बाजार में गिरावट

Share Market Today: लगातार चार दिनों की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजारों में आज 8 अक्टूबर को जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली। शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऊपरी स्तरों से फिसलकर लाल निशान में आ गए। बैंकिंग, ऑटो, FMCG और रियल्टी शेयरों में खासतौर से बिकवाली देखने को मिली

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 2:04 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Today: विदेशी शेयर बाजारों से मिल कमजोर संकेतों से भी मार्केट का सेंटीमेंट सुस्त रहा

Share Market Today: लगातार चार दिनों की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजारों में आज 8 अक्टूबर को जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली। शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऊपरी स्तरों से फिसलकर लाल निशान में आ गए। बैंकिंग, ऑटो, FMCG और रियल्टी शेयरों में खासतौर से बिकवाली देखने को मिली। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 254 अंकों की बढ़त के साथ 82,180.77 तक पहुंचा था, जबकि निफ्टी 70 अंकों की छलांग लगाकर 25,178.55 तक पहुंच गया था। लेकिन दोपहर तक मुनाफावसूली हावी हो गई और शेयर बाजार ने अपनी सारी बढ़त खो दी।

दोपहर 12:35 बजे के करीब, सेंसेक्स 234.98 अंक या 0.29% की गिरावट के साथ 81,691.77 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 85.20 अंक या 0.34% गिरकर 25,023.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 4 बड़े कारण रहे-

1. मुनाफावसूली का दबाव

लगातार चार दिनों के तेजी के बाद निवेशकों ने बुधवार को मुनाफावसूली करनी शुरू की। बैंकिंग, ऑटो, FMCG और रियल्टी सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी बैंक इंडेक्स ने भी लगातार छह दिनों से जारी तेजी का सिलसिला तोड़ दिया।


2. कमजोर ग्लोबल संकेत

विदेशी शेयर बाजारों से मिल कमजोर संकेतों से भी मार्केट का सेंटीमेंट सुस्त रहा। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स सुबह के कारोबार में लगभग 1% तक गिर गया। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को कमजोरी के साथ बंद हुए, जिससे घरेलू सेंटीमेंट पर असर पड़ा।

3. क्रूड ऑयल के दाम में उछाल

वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.78% बढ़कर 65.96 डॉलर प्रति बैरल हो गई।

तेल की कीमतों में वृद्धि से महंगाई और आयात खर्च को लेकर चिंताएं बढ़ती हैं, जिससे निवेशक सतर्क हो जाते हैं।

4. वोलैटिलिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी

शेयर बाजार के निवेशकों में मौजूद घबराहट का संकेत देने वाला, इंडिया VIX (वोलैटिलिटी इंडेक्स) बुधवार को 3% बढ़कर 10.36 पर पहुंच गया। वोलैटिलिटी इंडेक्स में उछाल का मतलब है कि ट्रेडर्स बाजार को लेकर ज्यादा अनिश्चित हैं, जिससे शॉर्ट-टर्म में करेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, “निफ्टी ने 25,200 का स्तर टेस्ट किया और उम्मीद के मुताबिक वोलैटिलिटी बढ़ी। कल जो ‘हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न’ बना था, उसने हमारे अनुमान को सही साबित किया। हम 25,030–25,000 के बीच साइडवेज या हल्की गिरावट की चाल की उम्मीद कर रहे हैं, जब तक कि निफ्टी 25,200 के ऊपर मजबूती से नहीं निकलता। फिलहाल हमें कोई बड़ा रिवर्सल नहीं दिखता।”

यह भी पढ़ें- Stocks to BUY: 17% तक चढ़ सकता है इस PSU बैंक का शेयर, UBS ने इस कारण लगाया दांव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।