Get App

Y Puran Kumar Death Case: पत्नी को 15 कॉल, मानसिक प्रताड़ना के आरोप और वसीयत... हरियाणा ADGP पूरन कुमार के सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज?

Y Puran Kumar Death Case: हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने खुदकुशी से पहले अपनी IAS पत्नी को 15 बार फोन किया था। बताया जा रहा है कि विदेश में आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होने के कारण अमनीत ने इन कॉल्स का कोई जवाब नहीं दिया। बाद में मिस्ड कॉल्स देखकर घबराईं कुमार की पत्नी ने कथित तौर पर अपनी बेटी से संपर्क किया और अपने पिता का हालचाल जानने के लिए कहा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 9:55 PM
Y Puran Kumar Death Case: पत्नी को 15 कॉल, मानसिक प्रताड़ना के आरोप और वसीयत... हरियाणा ADGP पूरन कुमार के सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज?
Haryana IPS officer Death Case: हरियाणा ADGP पूरन कुमार ने मंगलवार (8 अक्तूबर) को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली

Haryana IPS officer Y Puran Kumar Death Case: हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की खुदकुशी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अपनी मौत से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपनी पत्नी से संपर्क करने की कई कोशिशें की थी। कुमार ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 52 वर्षीय पूरण कुमार भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2001 बैच के अधिकारी थे।

वह अधिकारियों के अधिकारों और वरिष्ठता तथा अन्य मुद्दों से संबंधित मामलों में अपने हस्तक्षेप के लिए जाने जाते हैं। कुमार को हाल ही में रोहतक के सुनारिया में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) के रूप में तैनात किया गया था।

वाई पूरन की पत्नी अमनीत पी कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी हैं। वह हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव पद पर कार्यरत हैं। अमनीत कुमार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान गई थीं। जापान से सूचना मिलने के बाद वह बुधवार (8 अक्टूबर) को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने घर पहुंची।

15 बार किया फोन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें