Haryana IPS officer Y Puran Kumar Death Case: हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की खुदकुशी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अपनी मौत से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपनी पत्नी से संपर्क करने की कई कोशिशें की थी। कुमार ने मंगलवार (8 अक्टूबर) को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 52 वर्षीय पूरण कुमार भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2001 बैच के अधिकारी थे।