उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कानपुर में मेस्टन रोड पर स्थित मिश्री बाजार में बुधवार देर शाम जोरदार धमाका हुआ। ये धमाका दो स्कूटी में हुआ, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में की लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास खिलौने के बाजार हैं, यहां खड़ी स्कूटी में ब्लास्ट हुआ है।
