Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राजधानी नया रायपुर के एक नामी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के थर्ड ईयर के एक स्टूडेंट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से 30 से अधिक छात्राओं की तस्वीरों को मॉर्फ कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाए। जांच में अब तक छात्र के पास से 1000 से अधिक अश्लील तस्वीरें और वीडियो बरामद हुए हैं। इस घटना के खुलासे के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
