Get App

Gold Rate Today: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ सोना, जानिये रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और अमेरिका में शटडाउन जैसी आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया है। इसके असर से दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें लगातार तीसरे दिन बढ़ीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 11:55 PM
Gold Rate Today: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ सोना, जानिये रेट
Gold Rate: दिल्ली में महंगा हुआ सोना।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और अमेरिका में शटडाउन जैसी आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया है। इसके असर से दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें लगातार तीसरे दिन बढ़ीं और 2,600 रुपये की तेजी के साथ 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।

बीते तीन दिनों में सोने के दाम में कुल 6,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.9% शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपये चढ़कर 1,24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि बुधवार को यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 2,600 रुपये बढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछली बार यह 1,23,400 रुपये पर बंद हुआ था।

विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी सरकार के शटडाउन, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, और वैश्विक बाजार में अस्थिरता के चलते निवेशक सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों में पैसा लगा रहे हैं।

इसी के साथ, चांदी के दाम में भी तेज उछाल देखा गया। बुधवार को चांदी 3,000 रुपये बढ़कर 1,57,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो इसके रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब है। मंगलवार को यह 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, जबकि सोमवार को 1,57,400 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्च स्तर पर पहुंची थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें