अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और अमेरिका में शटडाउन जैसी आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की ओर रुख किया है। इसके असर से दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें लगातार तीसरे दिन बढ़ीं और 2,600 रुपये की तेजी के साथ 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।