पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने BJP सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर इस हफ्ते हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 24 घंटे का 'अल्टीमेटम' दिया है। उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी को तुरंत कानून और व्यवस्था बहाल करनी चाहिए या फिर उन्हें संभावित संवैधानिक कार्रवाई का सामना करना होगा।" यह बात ऐसे समय में कही जा रही है, जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर एक और राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है।