इस साल की शुरुआत में ऑपरेशन सिंदूर में मिली करारी हार के बावजूद, पाकिस्तान का सत्ताधारी वर्ग भारत के खिलाफ धार्मिक बयानबाजी जारी रखे हुए है। हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के खिलाफ फिर से धर्म का सहारा लिया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, कि इतिहास गवाह है कि औरंगजेब के शासनकाल को छोड़कर भारत कभी भी एक यूनाइटेड नेशन नहीं रहा। पाकिस्तान, अल्लाह के नाम पर बनाया गया था। मैं तनाव नहीं बढ़ाना चाहता, लेकिन युद्ध का जोखिम वास्तविक हैं और मैं इससे इनकार नहीं कर रहा हूं। अगर युद्ध की नौबत आई, तो इंशाअल्लाह हम पहले से बेहतर परिणाम हासिल करेंगे।'