SBI General Insurance ने हाल ही में अपना नया हेल्थ इंश्योरेंस प्लान 'हेल्थ अल्फा' लॉन्च किया है, जो अपने कस्टमाइजेबल फीचर्स और व्यापक कवरेज ऑप्शंस के लिए खास है। इस योजना के तहत ग्राहक अपनी हेल्थ कवरेज को अपनी जरूरतों और लाइफस्टाइल के हिसाब से 50 से ज्यादा कवर विकल्पों के बीच चुन सकते हैं, जिससे यह पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड हेल्थ प्रोटेक्शन प्लान बन जाता है। यह योजना ₹5 लाख से लेकर असीमित राशि तक के बीमा विकल्प प्रदान करती है, जिसे ग्राहक पांच साल तक के लॉन्ग टर्म पीरियड के लिए चुन सकते हैं, जिससे उन्हें प्रीमियम पर छूट और मेडिकल महंगाई से बचाव भी मिलता है।