Get App

SBI General Insurance ने पेश किया Health Alpha जिससे आप बना सकेंगे कस्टमाइजेबल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स

SBI General Insurance का नया 'Health Alpha' प्लान ग्राहकों को 50 से अधिक कवर ऑप्शंस के साथ हेल्थ इंश्योरेंस को पूरी तरह से कस्टमाइज़ करने की सुविधा देता है। यह योजना ₹5 लाख से असीमित बीमा राशि तक कवर प्रदान करती है और जिम व खेल-कूद से होने वाली चोटों का भी कवरेज शामिल है, जिससे यह हेल्थ इंश्योरेंस में एक नई क्रांति साबित हो रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:50 PM
SBI General Insurance ने पेश किया Health Alpha जिससे आप बना सकेंगे कस्टमाइजेबल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स

SBI General Insurance ने हाल ही में अपना नया हेल्थ इंश्योरेंस प्लान 'हेल्थ अल्फा' लॉन्च किया है, जो अपने कस्टमाइजेबल फीचर्स और व्यापक कवरेज ऑप्शंस के लिए खास है। इस योजना के तहत ग्राहक अपनी हेल्थ कवरेज को अपनी जरूरतों और लाइफस्टाइल के हिसाब से 50 से ज्यादा कवर विकल्पों के बीच चुन सकते हैं, जिससे यह पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड हेल्थ प्रोटेक्शन प्लान बन जाता है। यह योजना ₹5 लाख से लेकर असीमित राशि तक के बीमा विकल्प प्रदान करती है, जिसे ग्राहक पांच साल तक के लॉन्ग टर्म पीरियड के लिए चुन सकते हैं, जिससे उन्हें प्रीमियम पर छूट और मेडिकल महंगाई से बचाव भी मिलता है।

हेल्थ अल्फा योजना के खास फीचर्स में 10 गुना तक का क्यूमुलेटिव बोनस शामिल है, जो बिना किसी क्लेम के हर साल बीमित राशि को बढ़ाता है। यह योजना खासतौर पर जिम और खेलों से जुड़ी चोटों का कवरेज भी देती है, जिसमें ओपीडी, डायग्नोस्टिक्स और फिजियोथेरपी जैसे खर्च शामिल हैं, जो भारत में इस तरह की पहली सुविधा है। इसके अलावा, पालिसीधारक नए जीवनसाथी या बच्चों के लिए वेटिंग पीरियड ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी पा सकते हैं। योजना की शुरुआत 18 वर्ष की न्यूनतम आयु से होती है और बच्चों के लिए 91 दिन से 25 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित है।

SBI जनरल इंश्योरेंस के डिप्टी सीईओ मोहम्मद अरिफ खान ने बताया कि हेल्थ अल्फा न केवल एक साधारण हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है, बल्कि यह हेल्थ कवरेज के तौर-तरीकों को पूरी तरह बदलने वाला प्रोडक्ट है, जो प्रतिस्पर्धी मेडिकल खर्चों के इस युग में ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार सही और सटीक सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का उद्देश्य हेल्थ इंश्योरेंस को आसान, ज्यादा सुलभ और ग्राहक केंद्रित बनाना है, ताकि हर व्यक्ति अपनी और अपने परिवार की सेहत का बेहतर ख्याल रख सके।

इस योजना के साथ ही ग्राहकों को पांच दिनों के भीतर पॉलिसी खरीदने पर 5% का वेलकम डिस्काउंट भी मिलता है। ये सभी फीचर्स 'हेल्थ अल्फा' को हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में एक नया मानक स्थापित करते हैं और खासकर उन लोगों के लिए उपयुक्त हैं जो अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एक फुली कस्टमाइज्ड पॉलिसी चाहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें