नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) का पहला फेज लॉन्च होने के बाद से ही प्रॉपर्टी मार्केट में हलचल तेज हो गई है। एयरपोर्ट के आसपास के इलाके पनवेल, उल्वे और खारघर में रियल एस्टेट की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एयरपोर्ट पूरी तरह शुरू होने के बाद इन इलाकों में प्रॉपर्टी की कीमतें 15,000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच सकती हैं। इस तेजी के पीछे बेहतर कनेक्टिविटी, नए रोजगार के अवसर और बड़े स्तर पर हो रहे कमर्शियल डेवलपमेंट को अहम कारण माना जा रहा है।