Rahu Gochar 2026: नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ज्योतिष में विश्वास करने वाले लोग जानना चाहते हैं कि नए साल 2026 में कौन से ग्रह गोचर करेंगे, युति बनाएंगे और किनके संयोग से नए योग का निर्माण होगा। इनमें राहू-केतू और शनि ग्रह के गोचर को लेकर लोगों में अधिक उत्सुकता रहती है। आज आपको नए साल में राहू के होने वाले गोचर के बारे में बताते हैं, जो फिलहाल कुंभ राशि में है। नए साल में राहू का गोचर दो बार होगा। एक बार अगस्त 2026 में होगा और फिर 5 दिसंबर को राहू राशि परिवर्तन करेंगे। अगस्त 2026 में ये ग्रह कुंभ राशि में रहते हुए धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेगा। वहीं, दिसंबर में ये कुंभ राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस ग्रह के गोचर का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है। इसके गोचर ने नए साल में तीन राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आइए जानें इनके बारे में
