Gold Rate Today: 4 दिसंबर की सुबह सोने के भाव में तेजी दिख रही है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 130740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। मुंबई में कीमत 130590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। मजबूत वैश्विक रुझानों और डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आने से सोने की कीमतों में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,207.67 डॉलर प्रति औंस पर है। आइए जानते हैं देश के कुछ बड़े शहरों का गोल्ड रेट क्या है...
