क्या ये है सोना खरीदने का बेस्ट टाइम? या प्रॉफिट बुक करके निकलने का है बेस्ट टाइम

Gold Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर कारोबार के राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,670 रुपये टूटकर 1,31,530 रुपये प्रति 10 ग्राम रही

अपडेटेड Dec 02, 2025 पर 11:07 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर कारोबार के राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,670 रुपये टूटकर 1,31,530 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

Gold Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर कारोबार के राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,670 रुपये टूटकर 1,31,530 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,33,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। क्या ये सोना खरदीने का बेस्ट टाइम है? हालांकि, चांदी में लगातार छठे दिन तेजी बनी रही और यह 4,360 रुपये बढ़कर 1,81,360 रुपये प्रति किलोग्राम सभी टैक्स मिलाकर हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने कहा, पिछले सत्र में कीमतें कई सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद कारोबारियों की मुनाफावसूली से मंगलवार को सोने में गिरावट आई। इसके साथ इस सप्ताह के आखिर में आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के आने से पहले व्यापारियों के सतर्क रुख ने भी गिरावट में योगदान दिया।

सर्राफा संघ के अनुसार चांदी में लगातार छठे सत्र में तेजी रही और यह 4,360 रुपये बढ़कर 1,81,360 रुपये प्रति किलोग्राम सभी टैक्स मिलाकर हो गई। सोमवार को यह 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। मिराए एसेट शेयरखान के कमोडिटी एक्सपर्ट प्रवीण सिंह ने कहा कि घरेलू सर्राफा की कीमतों को कमजोर भारतीय रुपये से समर्थन मिल रहा है। रुपया व्यापार समझौते की अनिश्चितता के कारण डॉलर के मुकाबले 89.95 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 45.17 डॉलर यानी 1.07 प्रतिशत टूटकर 4,187 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 1.77 प्रतिशत घटकर 56.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।


Income Tax: मैंने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स बेचकर फ्लैट खरीदा है, क्या लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस पर मुझे सेक्शन 54 या 54एफ के तहत टैक्स छूट मिलेगी?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।