Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav DECEMBER 04, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: 4 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त पर हुआ बंद, आईटी, रियल्टी शेयर चमके

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 158.51 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 85,265.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 47.75 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 26,033.75 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight:सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। 4 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 158.51 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 85,265.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 47.75 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 26,033.75 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। 4 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। 4 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त पर बंद हुआ।
DECEMBER 04, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight:4 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त पर बंद हुआ

सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। 4 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 158.51 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 85,265.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 47.75 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 26,033.75 के स्तर पर बंद हुआ।

    DECEMBER 04, 2025 / 3:28 PM IST

    Stock Market Live Update:Zaggle के बोर्ड ने Rivpe की खरीद और ₹75 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी

    Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd के बोर्ड ने Rivpe Technology Private Limited के अधिग्रहण और Rivpe में ₹75 करोड़ तक के निवेश को मंजूरी दी है, जो इसके फिनटेक पेशकशों का विस्तार करने के लिए एक रणनीतिक कदम है।अधिग्रहण में Rivpe Technology Private Limited के 81,429 इक्विटी शेयर और 16,407 अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयर ₹22 करोड़ तक के प्रतिफल में शामिल हैं।

      DECEMBER 04, 2025 / 3:14 PM IST

      Stock Market Live Update: ल्यूपिन ने अपनी कैंसर दवा के बायोसिमिलर के लिए US फर्म के साथ एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया

      ल्यूपिन लिमिटेड ने गुरुवार, 4 दिसंबर को कहा कि उसने अपनी बायोसिमिलर आर्मलूपेग (पेगफिलग्रास्टिम-उन्ने) के लिए US-बेस्ड वैलोरम बायोलॉजिक्स के साथ एक एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है।एग्रीमेंट के अनुसार, वैलोरम US में एमलूपेग के कमर्शियलाइज़ेशन और डिस्ट्रीब्यूशन को आगे बढ़ाएगा। ल्यूपिन प्रोडक्ट बनाएगा और सप्लाई करेगा और उसे पहले लाइसेंस फीस और नेट सेल्स पर रॉयल्टी पेमेंट मिलेगा। पेगफिलग्रास्टिम-उन्ने न्यूट्रोपेनिया के समय और फेब्राइल न्यूट्रोपेनिया के मामलों को कम करने के लिए बताया गया है।

        DECEMBER 04, 2025 / 2:59 PM IST

        Stock Market Live Update: NHAI ने ₹8000 करोड़ के InvIT IPO के लिए 4 इनवेस्टमेंट बैंक​ किए फाइनल

        नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) एक नए इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) का IPO ला रहा है। इस पब्लिक इश्यू को मैनेज करने के लिए NHAI ने 4 इनवेस्टमेंट बैंकों- SBI कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल को अपॉइंट किया है। यह बात मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चली है। यह पहली बार है जब NHAI एसेट मोनेटाइजेशन के लिए रिटेल इनवेस्टर्स की ओर रुख कर रहा है।

          DECEMBER 04, 2025 / 2:56 PM IST

          Stock Market Live Update: IT फर्म OpenAI के साथ पार्टनरशिप कर सकती है, ऐसी खबरों के बाद TCS का स्टॉक 3 महीने के हाई पर पहुंचा

          टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ के शेयर 4 दिसंबर को 2% से ज़्यादा बढ़कर तीन महीने के हाई 3,250 रुपये पर पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने और एंटरप्राइज़ के लिए एजेंटिक AI सॉल्यूशन को-डेवलप करने के लिए OpenAI के साथ एडवांस्ड बातचीत कर रही है। द इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI, TCS के साथ एक एग्रीमेंट पर बातचीत कर रही है। इसके तहत वह भारतीय कंपनी की नई डेटा सेंटर ब्रांच HyperVault से कम से कम 500 मेगावाट डेटा सेंटर कैपेसिटी लीज़ पर लेगी ताकि अपने AI मॉडल को लोकल लेवल पर ट्रेन और चला सके। इस साल की शुरुआत में गूगल-रिलायंस के सहयोग के बाद यह किसी भारतीय कंपनी और ग्लोबल AI प्लेयर्स के बीच दूसरी बड़ी पार्टनरशिप होगी।

            DECEMBER 04, 2025 / 2:39 PM IST

            Stock Market Live Update: Embassy REIT ने बेंगलुरु में ₹852 करोड़ में ऑफिस स्पेस खरीदा

            रियल एस्टेट फर्म Embassy Office Parks REIT ने बेंगलुरु में ₹850 करोड़ में 0.3 मिलियन स्क्वायर फीट की एक बड़ी ऑफिस प्रॉपर्टी खरीदने की घोषणा की है।कंपनी ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज़ में कहा कि यह प्रीमियम प्रॉपर्टी Embassy GolfLinks Business Park के अंदर है, जो शहर का सबसे ज़्यादा मांग वाला ऑफिस मार्केट है। कंपनी ने कहा कि ग्रेड-A एसेट एक टॉप ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म को लीज़ पर दिया गया है।प्रेस रिलीज़ में कहा गया, "यह अधिग्रहण Embassy REIT के स्केल और ओनरशिप को एक माइक्रो-मार्केट में और मज़बूत करता है, जहाँ लीज़िंग की मज़बूत मांग और प्रीमियम रेंटल ग्रोथ जारी है।"

              DECEMBER 04, 2025 / 2:35 PM IST

              Stock Market Live Update: KOTAK INSTITUTIONAL EQUITIES ने KAYNES TECH में कॉरपोरेट गवर्नेंस पर सवाल उठाए

              KOTAK INSTITUTIONAL EQUITIES ने KAYNES TECH में कॉरपोरेट गवर्नेंस पर सवाल उठे। KOTAK INSTITUTIONAL EQUITIES ने कंपनी के सालाना रिपोर्ट में डिस्क्लोजर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कंपनी के ट्रांजैक्शन और बैलेंस में अनियमितताएं पाई गईं। Contingent लायबिलिटी बढ़कर 520 करोड़ रुपये हुई। Contingent लायबिलिटी बढ़कर कुल नेटवर्थ का 18%। कैश फ्लो में कमजोरी दिखी। 2025 में बॉरोइंग कॉस्ट बढ़कर 17.7% रही है। FY25 में कंपनी ने `180 Cr Capitalized किए।

                DECEMBER 04, 2025 / 2:12 PM IST

                Stock Market Live Update: 52-वीक हफ्ते के निचले स्तर से रिकवर हुआ Laxmi Dental का शेयर

                Laxmi Dental के शेयर गुरुवार 4 दिसंबर को 52-हफ़्ते के सबसे निचले स्तर पर आ गए थे, फिर तेज़ी से रिकवरी करते हुए 7% तक बढ़ गए। गुरुवार की बढ़त के साथ, स्टॉक ने आठ दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया है, जिसके दौरान इसमें 16% से ज़्यादा की गिरावट आई थी। आज के सेशन में स्टॉक में काफ़ी ट्रेडिंग एक्टिविटी देखी गई, जिसमें वॉल्यूम पिछले तीन महीनों में सबसे ज़्यादा रहा। दोपहर तक इसके 37.5 लाख शेयर ट्रेड हो रहे थे, जबकि इसके 20-दिन के एवरेज 90,000 शेयर थे।

                जुलाई में, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने लक्ष्मी डेंटल पर कवरेज शुरू किया था और स्टॉक पर ₹540 प्रति शेयर का प्राइस टारगेट सेट किया था। स्टॉक अब इस प्राइस टारगेट से लगभग 49% नीचे है, और अपने 52-हफ़्ते के हाई ₹584 प्रति शेयर से 58% नीचे है। इसके बुल केस ने उस समय स्टॉक के लिए 75% अपसाइड का अनुमान लगाया था।

                फिर मोतीलाल ओसवाल ने अगस्त में अपना प्राइस टारगेट घटाकर ₹500 प्रति शेयर कर दिया, फिर अक्टूबर में इसे और घटाकर ₹400 प्रति शेयर कर दिया। पिछले महीने, इसने ₹410 प्रति शेयर का प्राइस टारगेट सेट किया, जिसका मतलब अभी भी इसके पिछले क्लोज ₹248.9 प्रति शेयर से 64.7% अपसाइड था। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी "बाय" रेटिंग बनाए रखी है।

                  DECEMBER 04, 2025 / 2:03 PM IST

                  Stock Market Live Update: रुपए में निचले स्तर से आई मजबूती

                  निचले स्तर से रुपया 50 पैसे रिकवर हुआ। एक डॉलर का भाव 90/$ के नीचे फिसला।

                    DECEMBER 04, 2025 / 2:03 PM IST

                    Stock Market Live Update:सुब्रोस को इंडियन रेलवे से ₹52 करोड़ का सर्विस ऑर्डर मिला

                    सुब्रोस लिमिटेड को इंडियन रेलवे के बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW), वाराणसी से लगभग ₹52.18 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कैब HVAC यूनिट्स के सालाना मेंटेनेंस के लिए है। कंपनी ने गुरुवार, 4 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।इस कॉन्ट्रैक्ट में लोकोमोटिव ड्राइवर केबिन में लगे एयर-कंडीशनिंग सिस्टम का मेंटेनेंस शामिल है, जिसे तीन साल में पूरा किया जाएगा।

                    सुब्रोस, जो 1985 में सूरी परिवार, डेंसो कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ एक जॉइंट वेंचर के तौर पर शुरू हुई थी, ऑटोमोटिव एप्लीकेशन के लिए थर्मल प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी पैसेंजर गाड़ियों, बसों, ट्रकों, रेलवे और रेफ्रिजेरेटेड ट्रांसपोर्ट में कंप्रेसर, कंडेंसर, हीट एक्सचेंजर और पूरे AC सिस्टम सप्लाई करती है।

                      DECEMBER 04, 2025 / 1:39 PM IST

                      Stock Market Live Update: बायोकॉन ने बायोसिमिलर यूनिट में हिस्सेदारी बढ़ाने का प्लान छोड़ा

                      बायोकॉन के शेयर 5.3% गिरकर Rs 388 पर आ गए, जो तीन हफ़्तों में सबसे कम है, क्योंकि फार्मा कंपनी मौजूदा शेयरहोल्डर्स से कैश में शेयर खरीदकर या कंपनी के शेयर जारी करके बायोकॉन बायोलॉजिक्स में निवेश करने पर विचार कर रही है।

                      सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ के एनालिस्ट विशाल मनचंदा ने कहा कि बायोकॉन बायोलॉजिक्स में माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए, बायोकॉन को Rs 10,000 करोड़-Rs 15,000 करोड़ जुटाने पड़ सकते हैं, जिसका मतलब होगा कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए ज़रूरी डाइल्यूशन।

                        DECEMBER 04, 2025 / 1:33 PM IST

                        Stock Market Live Update: BEML को नया ऑर्डर मिला

                        BEML को लोरम रेल मेंटेनेंस इंडिया से ₹157 करोड़ का ऑर्डर मिला

                          DECEMBER 04, 2025 / 1:30 PM IST

                          Stock Market Live Update:LUPIN ने Valorum Biologics के साथ करार किया

                          अमेरिका की कंपनी Valorum Biologics के साथ करार किया। अमेरिका में Armlupeg के बायोसिमिलर की बिक्री और डिस्ट्रिब्यूशन के लिए करार किया।

                            DECEMBER 04, 2025 / 1:29 PM IST

                            Stock Market Live Update:मोरपेन लैब्स को GST नोटिस मिला

                            मोरपेन लैब्स को शिमला GST डिपार्टमेंट से ₹117.94 करोड़ ज़्यादा GST रिफंड क्लेम करने का कारण बताओ नोटिस मिला

                              DECEMBER 04, 2025 / 1:08 PM IST

                              Stock Market Live Update: पुतिन के दौरे से पहले डिफेंस शेयरों में तेज़ी

                              भारत और रूस के बीच डिफेंस समझौते की बढ़ती उम्मीदों के चलते ज़्यादातर डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज़ी आई, क्योंकि रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन 23वें इंडिया-रूस एनुअल समिट में शामिल होने के लिए भारत आए हैं। कुछ बड़ी घरेलू डिफेंस कंपनियों को दोनों देशों के बीच ऐसे किसी भी डिफेंस समझौते से फ़ायदा होने की उम्मीद है। दोपहर 1:05 बजे, निफ्टी इंडिया डिफेंस 0.5% बढ़कर 7,853 पॉइंट्स पर था, और इसके 18 में से 12 शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे।

                              सेक्टोरल कंपनियों में यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग और भारत डायनेमिक्स में सबसे ज़्यादा 2-4.5% की बढ़त हुई, जबकि एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स और डायनेमैटिक टेक्नोलॉजीज़ को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ।

                                DECEMBER 04, 2025 / 1:05 PM IST

                                Stock Market Live Update: हेक्सावेयर टेक ने काहिरा में नया सेंटर खोला

                                हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 4 दिसंबर को कहा कि उसने मिस्र के काहिरा में 100 प्रोफेशनल्स के स्टाफ के साथ एक नया डिलीवरी सेंटर खोला है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नए सेंटर के साथ, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज मिस्र, पश्चिम एशिया और मुख्य यूरोपीय बाजारों में ग्राहकों को सेवा देगी।

                                फाइलिंग में कहा गया है कि डिलीवरी सेंटर हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित, ह्यूमन-इंटेलिजेंस से बेहतर डिलीवरी मॉडल को सपोर्ट करेगा, जिसमें कुशल टीमों के साथ ऑटोमेशन, एनालिटिक्स और जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ा जाएगा। साथ ही, कंपनी भविष्य में ग्रोथ के लिए टैलेंट की एक स्थिर पाइपलाइन बनाने के लिए स्थानीय यूनिवर्सिटीज के साथ भी जुड़ रही है।

                                  DECEMBER 04, 2025 / 1:05 PM IST

                                  Stock Market Live Update:सुजलॉन लगाएगी 3 नई फैक्टरियां

                                  तेजी से बढ़ती ऑर्डरबुक को पूरा करने के लिए सुजलॉन तीन नई फैक्टरियां लगाने जा रही है। तेजी से बढ़ती ऑर्डरबुक को पूरा करने के लिए कदम रखा। 1 फैक्टरी गुजरात और 1 कर्नाटक में लगेगी। तीसरी की जगह अभी खोजी जा रही है। उत्पादन, क्वालिटी, सेफ्टी में बढ़ोतरी होगी । ये फैक्टरियां विंड प्रोजेक्ट साइट्स के करीब होंगी। 3,000 डायरेक्ट और 12,000 इनडायरेक्ट नौकरियां पैदा होंगी ।

                                    DECEMBER 04, 2025 / 1:01 PM IST

                                    Stock Market Live Update:ZYDUS LIFE को गुजरात की जारोड इकाई को US FDA से EIR मिला

                                    गुजरात की जारोड इकाई को US FDA से EIR मिला। अगस्त 2024 में US FDA ने जारोड इकाई को वार्निंग लेटर जारी किया था।

                                      DECEMBER 04, 2025 / 12:59 PM IST

                                      Stock Market Live Update: ऑयल एंड गैस पर नोमुरा की राय

                                      नोमुरा ने ऑयल एंड गैस पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि सऊदी LPG प्राइस में तेजी से OMCs और गुजरात गैस पर दबाव संभव है। OMCs और CGD के लिए रुपए की गिरावट निगेटिव होगी। MGL पर सबसे ज्यादा असर दिखेगा और IGL भी प्रभावित हो सकते है।

                                        DECEMBER 04, 2025 / 12:58 PM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:पेट्रोनेट LNG में उछाल

                                        ONGC के साथ कंपनी की डील के बाद पेट्रोनेट LNG के शेयर में 4% से ज़्यादा की तेज़ी आई, जिससे कंपनी को लगभग ₹5,000 करोड़ का रेवेन्यू मिलने का अनुमान है।

                                          DECEMBER 04, 2025 / 12:56 PM IST

                                          Stock Market Live Update: AUROBINDO PHARMA पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                                          मोतीलाल ओसवाल ने AUROBINDO PHARMA पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1430 रुपये दिया है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि ग्रोथ मोमेंटम में मजबूती आ रही है । बायोसिमिलर, बायोलॉजिक्स CMO, EU के विस्तार से डायवर्सिफिकेशन बढ़ा है। FY26-28 में 9% रेवन्यू, 14%EBITDA, और 21%PAT CAGR संभव है।

                                            DECEMBER 04, 2025 / 12:56 PM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:GRANULES INDIA के US यूनिट की जांच पूरी की कोई आपत्ति नहीं

                                            US यूनिट की जांच पूरी की कोई आपत्ति नहीं मिली। US FDA ने US यूनिट की जांच पूरी की। US में कंपनी की पैकेजिंग यूनिट की जांच पूरी की।

                                              DECEMBER 04, 2025 / 11:56 AM IST

                                              Stock Market Live Update: MCX के लिए वीकली एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट के पक्ष में नहीं SEBI: Awaaz Exclusive

                                              मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया (MCX) के लिए वीकली एक्सपायरी शुरू करने के पक्ष में नहीं है, इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने CNBC आवाज़ को बताया। सूत्रों ने कहा कि रेगुलेटर MCX के लिए वीकली एक्सपायरी प्रपोज़ल को मंज़ूरी देने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि उसे सोने, चांदी और कच्चे तेल के कॉन्ट्रैक्ट में रिटेल इन्वेस्टर्स को होने वाले संभावित नुकसान की चिंता है।

                                              सूत्रों ने आगे कहा कि SEBI ने कमोडिटी ब्रोकर्स और एक्सचेंजों से कोई भी फ़ैसला लेने से पहले पिछले चार सालों का अपने क्लाइंट ट्रेडिंग डेटा जमा करने को भी कहा है।खबर पर SEBI की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

                                                DECEMBER 04, 2025 / 11:55 AM IST

                                                Stock Market Live Update: मार्केट में थोड़ी प्रॉफ़िट बुकिंग दिखी

                                                मार्केट में थोड़ी प्रॉफ़िट बुकिंग दिखी। इक्विटी बेंचमार्क 4 दिसंबर को दिन के हाई से काफ़ी नीचे आ गए।सुबह 11:44 बजे, सेंसेक्स 136.38 पॉइंट या 0.16 परसेंट बढ़कर 85,243.19 पर था, और निफ्टी 40.45 पॉइंट या 0.16 परसेंट बढ़कर 26,026.45 पर था। लगभग 1,818 शेयर बढ़े, 1,715 शेयर गिरे, और 154 शेयर बिना किसी बदलाव के रहे।

                                                  DECEMBER 04, 2025 / 11:54 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन की राय

                                                  सेंट्रम ब्रोकिंग के टेक्निकल हेड और डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट (इक्विटी रिसर्च) नीलेश जैन का कहना है कि कल निफ्टी इंडेक्स में लगातार चौथे सेशन में गिरावट जारी रही और यह कुछ देर के लिए 26,000 के साइकोलॉजिकल लेवल से नीचे चला गया। इसे 25,920 के आसपास 21-DMA पर सपोर्ट मिला और वहां से इसने तेज़ी से वापसी की। डेली चार्ट पर एक डोजी कैंडल बनी। ये मार्केट पार्टिसिपेंट्स के बीच कन्फ्यूजन की स्थिति का संकेत है।

                                                  निफ्टी के लिए अगला बड़ा सपोर्ट 25,800 के पास है, जो बड़े स्विंग लो को जोड़ने वाली राइजिंग ट्रेंडलाइन के मुताबिक है। इंडिकेटर्स की बात करें तो MACD एक नए सेल क्रॉसओवर के साथ बेयरिश हो गया है। इससे शॉर्ट-टर्म में कंसोलिडेशन की उम्मीद दिख रहा है। इसके बावजूद, जब तक इंडेक्स स्पॉट बेसिस पर 25,800 से ऊपर बना रहता है,तब तक ब्रॉडर ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा।

                                                  ओवरऑल सेटअप को देखते हुए,निफ्टी के लिए यह ज़रूरी होगा कि वह लोअर-हाई, लोअर-लो स्ट्रक्चर से बाहर निकले और फ्यूचर्स के पिछले सेशन के 26,255 के हाई से ऊपर जाए। इस लेवल से ऊपर ब्रेकआउट होने पर 26,450 की ओर एक फॉलो-अप रैली का रास्ता बन सकता है।

                                                    DECEMBER 04, 2025 / 11:53 AM IST

                                                    FITCH ON INDIA: FITCH ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया

                                                    FITCH ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया। FY26 GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 7.4% किया। FY26 GDP अनुमान 6.9% से बढ़ाकर 7.4% किया। निजी खपत और खर्च से ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है। FITCH ने FY27 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.4% पर रखा है।

                                                      DECEMBER 04, 2025 / 11:52 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के आनंद जेम्स की राय

                                                      जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी की रिकवरी की कोशिश 26,000 के पास रुक गई लगती है। 26,111 की ओर बढ़ने या 26,200 से ऊपर जाने से पहले कंसोलिडेशन का एक फेज़ देखने को मिल सकता है। हालांकि, 25935 से नीचे गिरने से गिरावट फिर से शुरू हो सकती है।

                                                        DECEMBER 04, 2025 / 11:38 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:51% प्रीमियम पर बायबैक की घोषणा के बाद Nectar Lifesciences के शेयर 18% उछले

                                                        नेक्टर लाइफसाइंसेज लिमिटेड के शेयर गुरुवार, 4 दिसंबर को 18% से ज़्यादा चढ़ गए, जब कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को ₹81 करोड़ के शेयर बायबैक की घोषणा की।शेयरहोल्डर की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर, 2025 तय की गई है।

                                                        फर्म टेंडर ऑफर रूट के ज़रिए ₹27 प्रति शेयर के हिसाब से 3 करोड़ पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी, जो इसके पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 13.38% तक है। बायबैक प्राइस बुधवार के क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 51% प्रीमियम है।

                                                          DECEMBER 04, 2025 / 11:37 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: एंबिट कैपिटल ने स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस पर कवरेज शुरू किया

                                                          एंबिट कैपिटल ने स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया, जिसका प्राइस टारगेट Rs 590 है, जिसका मतलब है कि पिछले क्लोजिंग से 30% की बढ़त।

                                                          ब्रोकरेज का कहना है कि स्मार्टवर्क्स ने ट्रेडिशनल को-वर्किंग स्पेस देने से मैनेज्ड वर्कस्पेस सॉल्यूशंस की ओर रुख किया है, यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जो 2018 से लगभग 47% CAGR से बढ़ी है, और कहा कि एंटरप्राइज़ क्लाइंट कंपनी के रेवेन्यू में लगभग 90% का योगदान करते हैं, और रिटेंशन की उच्च दर दिखाते हैं।

                                                            DECEMBER 04, 2025 / 10:50 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू को मंज़ूरी मिलने के बाद Best Agrolife का शेयर 7% उछला

                                                            एग्रोकेमिकल्स बनाने वाली कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ़ लिमिटेड के शेयर 6.7% बढ़कर 415 रुपये प्रति शेयर हो गए, क्योंकि एग्रोकेमिकल्स बनाने वाली कंपनी ने एक शेयर को दस में बांटने और 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंज़ूरी दे दी है।

                                                              DECEMBER 04, 2025 / 10:48 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: ONGC डील से पेट्रोनेट LNG 3% से ज़्यादा बढ़ा

                                                              पेट्रोनेट ने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प के साथ 15 साल की इथेन अनलोडिंग, स्टोरेज और हैंडलिंग सर्विसेज़ डील की है, जिससे लगभग 5,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पोटेंशियल है।

                                                                DECEMBER 04, 2025 / 10:41 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:M&M की सब्सिडियरी ने CIE Automotive S.A में 3.58%हिस्सेदारी 11.9 Cr यूरो में बेची

                                                                M&M की सब्सिडियरी ने CIE Automotive S.A में 3.58% हिस्सेदारी 11.9 Cr यूरो में बेची। मॉरिशस की सब्सिडियरी ने स्पेन की कंपनी CIE Automotive S.A में हिस्सेदारी बेची। मॉरिशस की सब्सिडियरी ने CIE Automotive S.A में 3.58% हिस्सेदारी `1,250 Cr में बेची। मॉरिशस की सब्सिडियरी Mahindra Overseas Investment ने CIE Auto में हिस्सेदारी बेची।

                                                                  DECEMBER 04, 2025 / 10:15 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: NCLT से ₹545 करोड़ के इंकैब इंडस्ट्रीज के रिज़ॉल्यूशन को मंज़ूरी मिलने के बाद वेदांता के शेयर 52 हफ़्ते के हाई पर

                                                                  गुरुवार, 4 दिसंबर को वेदांता लिमिटेड के शेयर 2% तक बढ़कर 52 हफ़्ते के हाई पर पहुँच गए, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) कोलकाता ने अनिल अग्रवाल की मालिकी वाली माइनिंग कंपनी के इंकैब इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ₹545 करोड़ में एक्विजिशन के रिज़ॉल्यूशन प्लान को मंज़ूरी दे दी।वेदांता, इंकैब की 100% पेड-अप कैपिटल और मैनेजमेंट कंट्रोल एक्वायर करेगा। यह वेदांता के इंटरनल एक्रूअल से एक ऑल-अपफ्रंट कैश पेमेंट होगा। वेदांता का प्लान ऑर्डर के मुताबिक, रिज़ॉल्यूशन प्लान की मंज़ूरी के 90 दिनों के अंदर एक्विजिशन पूरा करने का है। यह रिज़ॉल्यूशन प्लान कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिज़ॉल्यूशन प्रोसेस के तहत था, जो इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC), 2016 के प्रोविज़न के अनुसार था।

                                                                    DECEMBER 04, 2025 / 10:08 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:सिटी ने JSW स्टील की राय

                                                                    ब्रोकरेज सिटी ने JSW स्टील के लिए ₹915 के टारगेट के साथ 'सेल' रेटिंग बरकरार रखी है। उसका कहना है कि वैल्यूएशन से पता चलता है कि BPSL के लिए EV टू EBITDA मल्टीपल लगभग 10 गुना है, जबकि JSW स्टील का मौजूदा मल्टीपल लगभग 9 गुना है। इस ट्रांजैक्शन के बाद, BPSL को JSW स्टील की बुक्स से डीकंसोलिडेट कर दिया जाएगा। इससे नेट डेट टू EBITDA 3 गुना से घटकर 1.7 गुना हो जाएगा।

                                                                      DECEMBER 04, 2025 / 10:07 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: मॉर्गन स्टेनली ने JSW स्टील की राय

                                                                      मॉर्गन स्टेनली ने JSW स्टील के शेयर के लिए ₹1,300 के प्राइस टारगेट के साथ 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि JSW स्टील को JFE की टेक्नोलॉजिकल ताकत को प्रोजेक्ट एग्जीक्यूट करने की अपनी क्षमताओं के साथ मिलाने से फायदा होगा। मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि BPSL की एंटरप्राइज वैल्यू ₹53,000 करोड़ है। इसमें ₹31,500 करोड़ की इक्विटी, ₹5,000 करोड़ का मौजूदा कर्ज और ₹16,500 करोड़ की नई उधारी शामिल है।

                                                                        DECEMBER 04, 2025 / 9:43 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:डीमर्जर रिकॉर्ड डेट से पहले HUL के शेयर फोकस में

                                                                        हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 5 दिसंबर को एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन के बाद अपने आइसक्रीम बिज़नेस, क्वालिटी वॉल्स इंडिया के डीमर्जर के लिए एडजस्ट होंगे। उस तारीख को HUL के शेयर रखने वाले इन्वेस्टर्स को डीमर्ज हुई यूनिट के फ्री शेयर मिलेंगे।गुरुवार, 4 दिसंबर, एक कंबाइंड एंटिटी के तौर पर HUL के लिए आखिरी ट्रेडिंग डे है।

                                                                        HUL ने क्वालिटी वॉल्स को अलग करने के लिए 5 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है। शेयरहोल्डर्स को 1:1 एंटाइटलमेंट रेश्यो के आधार पर, उनके पास मौजूद हर HUL शेयर के लिए नई कंपनी का एक शेयर मिलेगा।डेरिवेटिव्स सेगमेंट में, सभी मौजूदा HUL F&O कॉन्ट्रैक्ट 4 दिसंबर को ट्रेड के आखिर में एक्सपायर हो जाएंगे।

                                                                          DECEMBER 04, 2025 / 9:42 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: इंडिगो के शेयर 3% गिरे, एयरलाइन बड़े पैमाने पर ऑपरेशनल दिक्कतों से जूझ रही

                                                                          इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर गुरुवार को 3% नीचे ट्रेड कर रहे हैं, क्योंकि भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को हाल के सालों में सबसे गंभीर ऑपरेशनल दिक्कतों में से एक का सामना करना पड़ा, जिसमें पूरे देश में देरी और कैंसलेशन की खबरें हैं।पिछले दो दिनों में लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स कैंसल हुईं।

                                                                          इंडिगो ने बुधवार को बड़े पैमाने पर दिक्कतों के लिए माफी मांगी और कहा कि उसे यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद है। एयरलाइन ने कहा कि कैंसलेशन और देरी अचानक हुई ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से हुई।

                                                                            DECEMBER 04, 2025 / 9:40 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान पर

                                                                            सुबह 09:30 बजे, BSE सेंसेक्स 32.81 पॉइंट या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 85,139.62 पर था, और NSE निफ्टी 9.70 पॉइंट या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 25,995.70 पर था। लगभग 1253 शेयर बढ़े, 1505 शेयर गिरे, और 158 शेयर बिना किसी बदलाव के रहे।

                                                                              DECEMBER 04, 2025 / 9:17 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:गिरावट के साथ खुला बाजार

                                                                              मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 119.25 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 84,987.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 43.10 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 25,950.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                DECEMBER 04, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव

                                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 250 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 84,856.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 27.75अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 25,956.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                  DECEMBER 04, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                  पहला सपोर्ट 25,875-25,925 (20 DEMA, कल का low) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,800-25,850 (पिछली तेजी का शुरुआती प्वाइंट) पर है पहला रजिस्टेंस 25,975-26,025 (न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 26,100-26,200 (ऑप्शंस जोन)पर है। पहले घंटे में आक्रामक ट्रेड लेने से बचें। अगर निफ्टी 25,900 बचाए तभी खरीदें, SL 25,800 पर है। अगर इंट्रा-डे में रिकवरी नाकाम हो तभी बिकवाली करें। बिकवाली सौदों के लिए दिन के शिखर का SL रखें।

                                                                                    DECEMBER 04, 2025 / 8:59 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                                    निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक का प्लेसमेंट अच्छा है। निफ्टी बैंक ने ठीक 20 DEMA से बाउंस किया। खरीदारी का बेस्ट जोन 59,050-59,250 पर है। लॉन्ग सौदों का सख्त और टाइट SL- 58,900 पर लगाए। कल पॉलिसी अच्छी रही तो 59,800-60,000 तक फिर जा सकता है।

                                                                                      DECEMBER 04, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update:12 दिसंबर को Deccan Gold Mines जारी करेगा राइट्स इश्यू

                                                                                      गुरुवार 4 दिसंबर को डेक्कन गोल्ड माइंस के शेयर पर सबकी नज़र रहेगी। क्योंकि बेंगलुरु की इस कंपनी ने घोषणा की है कि वह राइट्स इश्यू के ज़रिए कैपिटल जुटाने का इरादा रखती है। 12 दिसंबर को जारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने अपने राइट्स इश्यू की फाइनल शर्तें शेयर की हैं। डेक्कन गोल्ड माइंस इस प्रोसेस के ज़रिए ₹314 करोड़ जुटाने का इरादा रखती है।

                                                                                        DECEMBER 04, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update:असित सी. मेहता के हृषिकेश येदवे की राय

                                                                                        असित सी. मेहता के हृषिकेश येदवे के मुताबिक, बड़ा रेजिस्टेंस 26,325 पर है। जब तक Nifty इसके ऊपर मजबूती से टिक नहीं जाता, तब तक हर उछाल को निवेशक मुनाफावसूली के मौके की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने 25,840 को अहम सपोर्ट बताया, जो फिलहाल शॉर्ट-टर्म स्विंग लो है।

                                                                                          DECEMBER 04, 2025 / 8:39 AM IST

                                                                                          Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                                          आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 49.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 50,550.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.15 फीसदी गिरकर 27,751.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 25,801.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट फ्लैट नजर आ रहा है।

                                                                                            DECEMBER 04, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी की राय

                                                                                            बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि मार्केट अब RBI MPC मीटिंग पर फोकस कर रहा है। मार्केट को उम्मीद है कि रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती होगी। हालांकि, मजबूत GDP डेटा से तुरंत रेट में कमी की संभावना कम हो सकती है। कुल मिलाकर, फ्लैट क्लोजिंग अंदरूनी कमजोरी को छिपा रही है। शॉर्ट-टर्म में मार्केट की दिशा रुपये के स्टेबल होने, इंडिया-US ट्रेड डील पर स्पष्टता और RBI के पॉलिसी डिसीजन पर निर्भर करेगी।

                                                                                              DECEMBER 04, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की राय

                                                                                              SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि अहम लेवल्स की बात करें तो 25,830–25,800 का ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम सपोर्ट ज़ोन का काम कर सकता है। 25,800 से नीचे कोई भी गिरावट इंडेक्स को नीचे खींच सकती है। शायद यह गिरावट 25,650 और फिर 25,500 तक जा सकती है। ऊपर की तरफ 26,050-26,100 के ज़ोन में रेजिस्टेंस है।

                                                                                              बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि 59,400–59,500 का ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस ज़ोन की तरह काम कर सकता है। 59,500 से ऊपर की कोई भी तेजी इंडेक्स को आगे बढ़ा सकती है और शायद इसे 59,800 और उसके बाद 60,100 तक ले जा सकती है। नीचे की तरफ 59,000-58,900 के ज़ोन में सपोर्ट है।

                                                                                                DECEMBER 04, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:HDFC Securities के नंदीश शाह की राय

                                                                                                HDFC Securities के नंदीश शाह का कहना है कि Nifty दिन के दौरान 26,000 के नीचे जरूर गया, लेकिन आखिर में 20-DEMA के ऊपर बंद हो गया। इससे मार्केट में बुल्स की उम्मीदें बनी रहती हैं। हालांकि 26,150–26,200 का जोन अभी भी मजबूत रेजिस्टेंस है, जिसे पार करना जरूरी होगा।

                                                                                                  DECEMBER 04, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:JSW स्टील ने भूषण पावर में 50% हिस्सा बेचा

                                                                                                  JSW स्टील ने भूषण पावर में 50 परसेंट हिस्सा बेचा। जापान की कंपनी JFE के साथ करीब 15,700 करोड़ रुपए में डील की

                                                                                                    DECEMBER 04, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update:इंडिगो की करीब 200 उड़ानें रद्द

                                                                                                    इंडिगो की करीब 200 उड़ानें रद्द हुई। यात्रियों को भारी परेशानी हुई। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरु में सबसे ज्यादा असर पड़ा। टेक्निकल गड़बड़ी, एयरपोर्ट कंजेशन, क्रू की भारी कमी बड़ी वजह रही। DGCA ने मामले की जांच शुरू की।

                                                                                                      DECEMBER 04, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update:कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                                                      भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। FIIs की कैश और वायदा मिलाकर 6000 करोड़ से ज्यादा की बिकवाली की है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। एशिया भी mixed है। वहीं अमेरिकी INDICES में कल बढ़त रही। डाओ जोंस में 400 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल आया।

                                                                                                        DECEMBER 04, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।