Get App

Panipat child murder case: खूबसूरत बच्चों को मारने की इच्छा होती है, 4 बच्चों कि हत्या के मामले में आरोपी महिला का कबूलनामा

Panipat child murder case: पानीपत पुलिस एक शादी में छह साल की बच्ची की डूबकर हुई रहस्यमयी मौत की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बच्चों की कई डरावनी हत्याओं का पता चला, जो एक महिला ने की थीं-इनमें उसका अपना छोटा बेटा भी शामिल है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 7:48 AM
Panipat child murder case: खूबसूरत बच्चों को मारने की इच्छा होती है, 4 बच्चों कि हत्या के मामले में आरोपी महिला का कबूलनामा
खूबसूरत बच्चों को मारने की इच्छा होती है, 4 बच्चों कि हत्या के मामले में आरोपी महिला का कबूलनामा

Panipat child murder case: पानीपत पुलिस एक शादी में छह साल की बच्ची की डूबकर हुई रहस्यमयी मौत की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बच्चों की कई डरावनी हत्याओं का पता चला, जो एक महिला ने की थीं-इनमें उसका अपना छोटा बेटा भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध, 34 वर्षीय पूनम ने कबूल किया है कि उसे अपने बच्चों से भी ज्यादा खूबसूरत बच्चों की हत्या करने की इच्छा होती है, और उसने अपने बेटे की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे डर था कि उसने उनमें से एक हत्या देख ली है। बाकी पीड़ित उसके रिश्तेदारों की बच्चियां हैं और उनकी मौत को दुर्घटना समझ लिया गया।

पूनम को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। उसका एक चार साल का बेटा भी है, और उसका पति सोनीपत के भावर गांव में किसान है। पुलिस का कहना है कि उसने हाल ही में पीड़िता विधि को बहला-फुसलाकर एक टब में पानी भरकर अपने पास लाने को कहा और फिर उसे उसमें डुबो दिया।

पानीपत के SP भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पानीपत से करीब 15 किलोमीटर दूर नौल्था गांव में एक घर के अंदर पानी से भरे टब में छह साल की बच्ची डूब गई है।

पुलिस टीम को बच्ची का शव पहली मंजिल पर एक स्टोररूम में प्लास्टिक के टब में औंधे मुंह पड़ा मिला। सिर्फ उसका सिर पानी में डूबा हुआ था। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच कराई। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के एक बोर्ड द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में हत्या का संदेह हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें