Panipat child murder case: पानीपत पुलिस एक शादी में छह साल की बच्ची की डूबकर हुई रहस्यमयी मौत की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को बच्चों की कई डरावनी हत्याओं का पता चला, जो एक महिला ने की थीं-इनमें उसका अपना छोटा बेटा भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध, 34 वर्षीय पूनम ने कबूल किया है कि उसे अपने बच्चों से भी ज्यादा खूबसूरत बच्चों की हत्या करने की इच्छा होती है, और उसने अपने बेटे की हत्या इसलिए की क्योंकि उसे डर था कि उसने उनमें से एक हत्या देख ली है। बाकी पीड़ित उसके रिश्तेदारों की बच्चियां हैं और उनकी मौत को दुर्घटना समझ लिया गया।
